
बस्ती (उत्तर प्रदेश):- जहां एक तरफ भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए योगी सरकार दिन-रात जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों की चांदी हो रही है भ्रष्टाचार का यह नवागत मामला नहीं है आए दिन मामले उठते रहते हैं अभी हाल ही का मामला ग्राम पंचायत पड़री विकासखंड सल्टौवा का है जहां पर वाटर पंप की सप्लाई के नाम पर सड़क को बीच से ही खोद दिया जा रहा है और उसके ऊपर से अनियमित तरीके से ईटों का अतिक्रमण कर दिया जा रहा है ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत ग्राम पंचायत के प्रधान से की तो उन्होंने कहा कि यह जिलाधिकारी का आदेश है इसमें कुछ नहीं किया जा सकता अतिक्रमण और मानक के अनुरूप कार्य ना किए जाने पर जब लोगों ने प्रश्न उठाया तो मौके पर मौजूद ठेकेदार के भाई ने कहा कि ऐसे ही काम होता आ रहा है और इनके बातों का समर्थन पड़री ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान भी करते हैं उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में इसी तरीके से कार्य होता है. सड़क पर किस तरीके से अतिक्रमण के कारण लोगों का आना जाना दूभर हो गया है वर्तमान स्थिति से गांव की जनता काफी परेशान है लोगों में आक्रोश भी दिख रहा है कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी ग्रामीण आक्रोशित हैं.
अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार की हो रही चांदी, भ्रष्टाचार का नंगा नाच