Friday , 24 March 2023

योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं से अपराध को लेकर अधिकारियों की नकेल कसी।

उत्तर प्रदेश,गोरखपुर:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बार फिर महिलाओं से अपराध को लेकर अधिकारियों की नकेल कसी. कहा कि महिलाओं से अपराध पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. जांच की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर न्यायिक प्रक्रिया में भेजें. ऐसे मामलों में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे. बस्ती जिले से आई महिला ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म और उसे जख्मी करने का मामला उठाया. आरोप लगाया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया लेकिन शेष की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि आरोपी उसे धमकियां देकर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी एवं एडीजी अखिल कुमार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. कहा कि महिला अपराध के मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ देखा जाए. ऐसे मामलों के दोष पाए जाने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
सीएम योगी 7.20 बजे से 7.55 बजे तक जनता दर्शन में 115 के करीब फरियादियों की समस्याएं सुनी. जनता दर्शन में कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम कृष्णा करुणेश, एडीजी अखिल कुमार, एसएसपी गौरव ग्रोवर, अजय सिंह, सीएम कैंप कार्यालय के आनंद सिंह, विनय गौतम समेत अन्य मौजूद रहे
विनोद सिंह को जन सामान्य निवारण अधिकारी का भी दायित्व

गोरखनाथ मंदिर स्थित सीएम कैंप कार्यालय में प्रभारी एवं जन सामान्य निवारण अधिकारी मोतीलाल सिंह के निधन के बाद अब यह दायित्य अस्थायी तौर पर सहायक अभिलेख अधिकारी गोरखपुर विनोद कुमार सिंह को मिला है. सोमवार से ही वे हर दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैम्प कार्यालय श्री गोरक्षनाथ मंदिर परिसर गोरखपुर में सुबह 08 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक जनसुनवाई करेंगे.

इस कार्य के लिए उन्हें अतिरिक्त रूप से कोई वेतन भत्ता नहीं मिलेगा है. जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि वे अपने मूल कार्यों को भी देखेंगे. विनोद सिंह के अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम गोरखपुर विनय पाण्डेय जनसुनवाई की जाएंगी.
अधिकारियों ने यात्री भवन में सुनी फरियाद.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्री निवास में तकरीबन 400 के करीब फरियादियों की समस्याएं सुनी. यहां सीएम कैंप कार्यालय के नव नियुक्त प्रभारी विनोद कुमार सिंह भी समस्याएं सुन रहे थे. उनकी समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया.

योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं से अपराध को लेकर अधिकारियों की नकेल कसी.