लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वन्य जीवों से जानमाल की हानि की दशा में मुआवजे की राशि को बढ़ा सकती है वहीं प्रदेश में ईको पर्यटन की असीम संभावनाओं के मद्देनजर पर्यटन शुल्क में भी काफी कमी की जा सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पीलीभीत में ऐसे ही बड़े ऐलान कर सकते हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पीलीभीत दौरे पर योगी प्रदेश के हित में कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ कर सकते हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण वन्य जीवों से जानमाल की हानि की दशा में अनुग्रह राशि को बढ़ाए जाने से संबंधित है. इसके साथ ही 2014 से दी जा रही आर्थिक अनुग्रह सहायता की दर में बदलाव भी संभव है. वहीं ईको पर्यटन को प्रोत्साहित करने के निमित्त पर्यटन शुल्क में भी काफी कमी की जा सकती है.