भाजपा संजय सिंह का कटाक्ष, ‘वाशिंग मशीन चुनाव से पहले ओवरटाइम कर रही है’

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वॉशिंग मशीन चुनाव से पहले ओवरटाइम कर रही है.
श्री सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि हाल ही में भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी थी कि वह प्रत्येक भ्रष्ट व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और अब वह ऐसे व्यक्तियों को भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजीत पवार पर 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया, लेकिन अब उन्हें महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बना दिया है.

उन्होने राकांपा के उन्हीं नेताओं से हाथ मिलाने के लिए भाजपा की आलोचना की, जिन पर प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि कई भाजपा नेताओं को श्री मोदी की ‘वॉशिंग मशीन’ द्वारा साफ कराया गया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने जोर दिया कि इन एजेंसियों का इस्तेमाल उन सभी चीजों को पलटने के लिए किया जा रहा है जो भारत को लोकतंत्र बनाती हैं.

भाजपा संजय सिंह का कटाक्ष, ‘वाशिंग मशीन चुनाव से पहले ओवरटाइम कर रही है’ . .