संवाददाता-अतुल सिंह गौतम
बस्ती, उत्तर प्रदेश:- हर्रैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहरा के राजस्व गांव रेहरवा में आटा चक्की पर कार्य करते समय बिजली की चपेट में आने से श्यामू गुप्ता पुत्र गंगाराम की मौत हो गई.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामू गुप्ता लगभग सात – आठ वर्षो से आटा चक्की मशीन लगाकर अपने परिवार की जीविका चला रहे थे. सुबह लगभग 8:00 बजे आटा मशीन पर कार्य करते समय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गये. करंट लगने की सूचना पर परिवार वाले एवं ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाये. जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया. मृतक श्यामू गुप्ता लगभग 46 वर्ष के थे. मृतक श्यामू गुप्ता की शादी हुई थी इनके पांच बच्चे थे जिसमें तीन लड़कियां और दो पुत्र हैं. श्यामू गुप्ता के जीवन यापन का मुख्य साधन आटा चक्की मशीन थी आटा चक्की मशीन की कमाई से पूरे परिवार का खर्च चलता था. मृतक श्यामू गुप्ता के बिजली की चपेट में आने की सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक श्यामू गुप्ता की मौत से ग्राम पंचायत बिहरा में अशोक की लहर है एवं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.