- गोपीगंज नगर में आयोजित मेले में छींटाकशी की वजह से बढ़ा विवाद
- पुलिस ने तत्काल उठाया कदम, दोनों पक्ष के युवकों के खिलाफ कार्रवाई
भदोही. गोपीगंज नगर में आयोजित मेले में छींटाकशी से शुरू हुआ विवाद खुनी संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई और चाकूबाजी हुईं. जिसके चलते कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया है. इस मामले में दोनों तरफ से घायल लोगों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है.
भदोही जनपद के गोपीगंज नगर के अंजही मोहाल के कबूतरनाथ मंदिर के पास गुरुवार की रात आयोजित मेले में हुए खुनी संघर्ष में पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्ष की तरफ से चार-चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है. घायल रईश की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस भिखारीपुर के चार लोगों के खिलाफ मुकदमें नामजद किया गया है. विवाद के पीछे छींटाकशी का मामला सामने आया है. घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि भगवतपुर के कुछ युवकों और गुब्बारा बेंच रहें दूसरे पक्ष के युवकों से विवाद हो गया. जिसमें जमकर मारपीट और चाक़ूबाजी हुईं.
भगवतपुर निवासी रईश अहमद ने गुरुवार की रात थाने में तहरीर देकर अवगत कराया था कि कबूतरनाथ मंदिर के पास वह बैलून की दुकान लगाया था. दुकान के पास उसके दोस्त आफताब, रईस, वाजिद व तौफिक भी मौजूद थे. इस बीच अचानक चार लोग लोग पहुँचे और चाकू निकाल कर मारना शुरू कर दिया. जिससे चारों लोग घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. जिस घायल की तहरीर पर पुलिस ने भगवतपुर निवासी आशीष बिंद, भिखारीपुर निवासी किशन बिंद, अवधेश बिंद व अनिश बिंद के खिलाफ विभिन्न सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जबकि आरोपित पक्ष का दावा है कि छेड़खानी में यह विवाद हुआ. गोपीगंज कोतवाली में दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयीं है.
इस मामले गोपीगंज कोतवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि रात में वहाँ मेले का आयोजन था. एक पक्ष विशेष पर आरोप है कि उसकी तरफ से छीटाकशी की गयीं. जिसके बाद धक्का-मुक्की से बढ़ता विवाद संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्ष की तहरीर पर चार-चार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है.