लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सात लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया और इसके साथ ही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी.
पिछले साल राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6.90 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया था. मौजूदा बजट पिछले वित्तीय वर्ष के बजट से छह फीसदी अधिक है. बजट में लगातार आठवीं बार किसी नये कर का प्राविधान नहीं किया गया है जबकि 24 हजार 863 करोड़ 57 लाख रुपये की नई योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं.