उदयपुर. फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेेंगे. सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने आर्टस कॉलेज में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग के विविध कोर्स में वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है.
विभाग की इंचार्ज डॉ. डॉली मोगरा ने बताया कि फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग में पीजी व डिप्लोमा संकाय में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे. बारहवीं कक्षा उर्त्तीण छात्र-छात्राएं जहां डिप्लोमा के माध्यम से डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग व टेक्सटाइल डिजाइनिंग में प्रवेश ले सकते हैं. एक वर्षीय पाठ्यक्रम वाले डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी व टेक्साइल डिजाइनिंग में 20-20 सीटें है.
पीजी कोर्स एम वॉक इन फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग (फोर सेमेस्टर-दो वर्षीय)के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता किसी भी संकाय में स्नातक होना चाहिए. डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग (एक वर्षीय),डिप्लोमा इन टैक्सटाइल्स डिजाइनिंग (एक वर्षीय)
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : किसी भी संकाय में बारहवीं.
कैसे करें प्रवेश के लिए आवेदन :
प्रवेश के लिए आवेदन सुखाड़िया विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mlsu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन ई- मित्र से भी किए जा सकते है. ऑनलाइन किए गए आवेदन की हॉर्ड कॉपी कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में जमा करवानी होगी.
किड्स से एडल्ट वियर की ड्रेसेस बनाने का मौका :
डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग व डिप्लोमा इन टेक्साइल डिजाइनिंग स्वरोजगार से जोडऩे वाले उपयोगी पाठ्यक्रम है.