सर्विक्स कैंसर के बचाव में पार्टनर बनेगा रोटरी मीरा

उदयपुर. विश्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्ति कुमार जैन ने कहा कि लाखों माता-बहनों को एक वेक्सिन से सर्विक्स कैंसर सहित सात तरह के कैंसर से बचाना संभव है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह वेक्सिन भारत निर्मित है. रोटरी क्लब मीरा ने इसकी जागरूकता की जिम्मेदारी लेते हुए जीबीएच कैंसर हॉस्पिटल के साथ बचाव कार्य में पार्टनर बनने की घोषणा की.
रोटरी क्लब मीरा की ओर से गुरूवार को कैंसर से जंग लड़ चुके रोगियों का सम्मान समारोह शक्ति अवार्ड आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जीबीएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन एवं अमेरिका में चिकित्सारत विष्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्ति कुमार जैन ने कहा कि एनवायरमेंटल टॉक्सिन के कारण बच्चों से लेकर उम्रदराज कैंसर की चपेट में है. अव्यवस्थित दिनचर्या, मोटापा, खान-पान इसके प्रमुख कारण है. अधिक वजन 13 साल उम्र घटाता है वहीं 12 से 13 तरह के कैंसर का कारण है. धूम्रपान और व्यसन 14 साल उम्र घटाता है और 12 तरह के कैंसर का कारण है. व्यवस्थित खान-पान, व्यसन मुक्त जीवन से पचास प्रतिशत तक कैंसर से दूर रखता है.
डॉ. कीर्ति कुमार जैन ने कहा कि हर साल डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं सर्विक्स कैंसर, स्तन कैंसर की षिकार हो रही है. समय पर इलाज नहीं मिलने या रोग का पता नहीं लगने के कारण करीब 75 हजार महिलाएं बच नहीं पाती है. इसमें 30 से 50 उम्र की महिलाओं की अधिकता है. डॉ. जैन ने बताया कि वर्ष 2005 से इससे बचाव के वेक्सिन मौजूद है, लेकिन जागरूकता का अभाव है. अब यह वेक्सिन भारत में भी निर्मित होने लगा है और कम दर पर उपलब्ध है. इस एक वेक्सीन से एचपीवी वायरस से होने वाले छह तरह के कैंसर से बचाव संभव है. इस दौरान डॉ. जैन ने रोटरी मीरा को इसकी जागरूकता के लिए जीबीएच की ओर से सहयोग का प्रस्ताव दिया.
रोटरी मीरा की अध्यक्ष संगीता मुंदडा ने कहा कि रोटरी मीरा की 87 सदस्याएं कैंसर से बचाव के लिए उपलब्ध वेक्सीन की जागरूकता के लिए कार्य करेगी. इसमें जीबीएच की पार्टनरषिप में कार्य कर अधिकाधिक महिलाओं को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रयास होंगे. अध्यक्ष संगीता मुंदड़ा, सचिव कविता श्रीवास्तव, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ. बलदीप शर्मा, कविता बलदावा, ब्रजराज राठौड़, मंजूला गेलड़ा, ज्योति कुमावत, प्रियंका कोठारी, हर्षा कुमावत, रेखा सोनी, डॉ. विमला धाकड़, मंजू सिंघवी, उर्मिला जैन ने अब तक कैंसर से जंग लड़कर जीत चुके रोगियों व उनके परिजनों को शक्ति अवार्ड से नवाजा गया. रोगियों ने भी अपने रोग व उपचार के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. इससे पहले डॉ. कीर्ति कुमार जैन का रोटरी मीरा की ओर से अभिनंदन किया गया. अंत में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता लोढ़ा, डॉ. मनन सरूपरिया, डॉ. मानसी शाह का अभिनंदन किया गया. संचालन ग्रुप सीईओ प्रतीम तंबोली ने किया. इस दौरान यूनिट हैड दुष्यंत शुक्ला, डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल भी मौजूद रहे.