पेसिफिक में राष्ट्र स्तरीय डिजिटल और एनालेटिक्स कॉन्क्लेव आज से

 

उदयपुर. पेसिफिक विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 23 व 24 फरवरी को डिजिटल और एनालेटिक्स कॉन्क्लेव-2024 आयोजित होगा.
पेसिफिक ग्रुप ऑफ युनिवर्सिटीज के ग्रुप प्रेसिडेंट प्रो. बी.पी.शर्मा ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में देश भर के 20 विश्वविद्यालयों सहित 70 उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी 11 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. डीन पी.जी. स्टडीज प्रो. हेमन्त कोठारी ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हैकाथॉन जिसमें की जटिल कोडिंग समस्याओं को हल करने की प्रतिस्पर्धा होगी वहीं दूसरी ओर आइडियाथॉन में विद्यार्थी स्टार्टअप, व्यावसायिक योजना या नवीन प्रोडक्ट से संबंधित प्रस्तुति देंगे. बिजनेस स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में सÈल उद्यमियों, स्टार्टअप और यूनिकॉर्न की संघर्ष और सफलता की यात्रा को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा. पेसिफिक वि.वि. प्रेसिडेंट प्रो. के.के. दवे ने बताया कि डेटाथोन, डेटा मैटिक्स तथा डेटा एनालेटिक्स चैंपियनशिप ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिनमें विद्यार्थी की विश्लेषणात्मक क्षमता का आंकलन किया जाएगा. बढ़ते डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी अवसरों पर वाद विवाद प्रतियोगिता, डिजिटल बिजनेस आधारित क्विज भी होगी.
कन्वीनर डॉ. दिपीन माथुर ने कहा कि डिजिटल कौशल तथा जागरूकता के स्तर को जानने के लिए डिजिटल ओलंपियाड भी आयोजित होगा जिसमें देश भर के विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़ेगें. कॉन्क्लेव कन्वीनर डॉ. दिलेन्द्र हिरण ने बताया कि इस कौशल प्रधान कार्यक्रम को लेकर बेहतर समझ विकसित करने के लिए एक सप्ताह पूर्व से ही सोशल मीडिया और वेब एनालेटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन तथा ब्लॉकचेन पर विशेषज्ञों द्वारा वातार्एं ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आयोजित हो रही है.