सीधी (म.प्र.). मध्यप्रदेश के सीधी जिले में जनजाति समुदाय से आने वाले एक व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने के आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही बहरी थाना क्षेत्र स्थित उसके अवैध मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया. आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस अमानवीय घटना का आरोपी प्रवेश शुक्ला के बहरी थाना क्षेत्र के कुबरी गांव स्थित मकान के एक तिहाई हिस्से को प्रशासन ने अवैध मानते हुए बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को कलेक्टर ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एनएसए) की कार्रवाई की. पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर उसे केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया है. इसके बाद प्रशासन ने उसके अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. पुलिस आरोपी को लेकर जब रात में थाने पहुंची तो पहले से मौजूद मां और पिता रोने लगे. आरोपी के पिता रमाकांत शुक्ला ने कहा कि यदि लड़के ने गलती की है तो उसे फांसी दे दी जाए पर हम लोगों को बेघर न किया जाए. बुधवार सुबह राजस्व विभाग आरोपी प्रवेश शुक्ला के कुबरी स्थित मकान पर पहुंच गया. अवैध रूप से बनाए गए निर्माण पर बुलडोजर चलाकर धराशायी कर दिया गया.
उल्लेखनीय है कि वायरल वीडियो में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला सिगरेट पीते हुए एक युवक पर पेशाब कर रहा है तथा कोई व्यक्ति इसका वीडियो भी बना रहा था. इस अमानवीय घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक तीखी प्रतिक्रिया होने लगी, जिसका नतीजा यह रहा कि आनन फानन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एनएसए के तहत कार्रवाई की घोषणा की और दूसरे दिन आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गई और अब इसका अवैध मकान भी प्रशासन ने बुल्डोजर लगाकर ढहा दिया है.