भदोहीः क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के पिता कांवड़ यात्रा पर निकले बाबा बैजनाथ धाम

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ डिबू टेस्ट मैच में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में जमाया शतक
  • सोशलमीडिया पर तस्वीरों के साथ छायी यशस्वी की तस्वीरें

भदोही. यूपी का छोरा यशस्वी जयसवाल क्रिकेट की दुनिया का बड़ी उम्मीद बनता दिखता है. आईपीएल में धमाल मचाने के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान छोड़ गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ डिबू टेस्ट मैच में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में शतक जमा दिया. यशस्वी की सफलता का देश और भदोही में खुशी का माहौल है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसॉर में खेला जा रहा है. यहां टीम इंडिया 13 साल बाद टेस्ट क्रिकेट मैच खेल रही है. अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने शतक लगा दिया. इस उपलब्धि के बाद वह तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि 17 वें भारतीय खिलाड़ी भी. यशस्वी की इस उपलब्धि पर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हो रही है. मैच के दौरान सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल हो गई.
यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के सुरियावां नगर का निवासी है. उसके पिता भूपेंद्र जायसवाल उर्फ़ गुड्डन नगर में दुकान चलाते हैं. बेटे की उपलब्धि पर जहां दुनिया में खूब चर्चा हो रही है वहीं पिता पवित्र सावन मास में कांवड़ यात्रा लेकर बैजनाथ रवाना हुए. सुरियावां नगर निवासी डीडी दूरदर्शन के पत्रकार अनिल वर्मा ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है नाम यशस्वी, काम यशस्वी. अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ के विरूद्ध लगाया अपना पहला शतक. हम इस उपलब्धि पर बधाई देते हैं.
नगर के पूर्व सभासद अजय मोदनवाल अपनी फेसबुक वाल पर लिखते हैं बेटे यशस्वी के पहले टेस्ट मैच में पहला शतक लगाने के बाद उनके पिता बाबा वैजनाथ जी को जल चढ़ाने कावड़ लेकर निकले वैजनाथ बाबा यशस्वी को ख़ूब कामयाबी दें. यशस्वी जायसवाल ने 215 गेंदों में 11 चौकों की मदद से अपना पहला शतक पूरा किया. इस तरह यशस्वी की उपलब्धि की हर जगह चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं आने वाले समय में वह क्रिकेट की दुनिया का चमकता सितारा बनेगा.