महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने की विभागों का बंटवारा, अजित पवार सहित 9 अन्य विधायकों को भी मंत्रिमंडल में मिली जगह

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल में विभागो का बंटवारा किया, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार, जिन्होंने हाल ही में अपनी पार्टी का विभाजन करके एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री बने थे, को वित्त और योजना विभाग तथा उप मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडनवीस को गृह, कानून एवं न्याय, जल संसाधन एवं लाभकारी क्षेत्र विकास, ऊर्जा एवं शाही शिष्टाचार विभाग दिया गया है.
अजित पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने वाले नौ विधायकों में शामिल राकांपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण विभाग आवंटित किया गया और नए मंत्रियों के लिए भी विभागों की घोषणा की गई. अन्य कार्यरत मंत्रियों के विभागों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री शिंदे सामान्य प्रशासन, शहरी विकास, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क, परिवहन, सामाजिक न्याय, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा खनन विभाग संभालते रहेंगे.
अन्य 26 मंत्रियों के विभाग इस प्रकार हैं: छगन भुजबल – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, दिलीपाराव दत्तात्रेय वलसे पाटिल – सहकारिता, राधाकृष्ण विखे पाटिल – राजस्व, पशुपालन और डेयरी विकास, सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार – वानिकी, सांस्कृतिक गतिविधियां और मत्स्य पालन, हसन मियालाल मुश्रीफ – चिकित्सा शिक्षा एवं विशेष सहायता, चंद्रकांत बच्चू पाटिल – उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कपड़ा उद्योग और संसदीय कार्य, विजयकुमार कृष्णराव गावित- आदिवासी विकास, गिरीश दत्तात्रेय महाजन- ग्राम विकास एवं पंचायत राज, पर्यटन, गुलाबराव पाटिल- जल आपूर्ति और स्वच्छता दादाजी दगडू भुसे- लोक निर्माण विभाग, संजय दुलीचंद राठौर- मृदा एवं जल संरक्षण, धनंजय पंडितराव मुंडे – कृषि सुरेशभाऊ दगडू खाड़े – श्रम मंत्री, संदीपन आसाराम भुमरे- रोजगार गारंटी योजना और बागवानी, उदय रवींद्र सामंत- उद्योग, प्रो. तानाजी जयवंत सावंत- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रवींद्र दत्तात्रेय चव्हाण – लोक निर्माण (सार्वजनिक उपक्रमों को छोड़कर), अब्दुल सत्तार- अल्पसंख्यक विकास, दीपक वसंतराव केसरकर- स्कूली शिक्षा और मराठी भाषा, धर्मराव बाबा भगवंतराव अत्राम – खाद्य एवं औषधि प्रशासन अतुल मोरेश्वर सावे – आवास, अन्य पिछड़ा और बहुजन कल्याण, शंभूराज शिवाजीराव देसाई- राज्य उत्पाद शुल्क, अदिति सुनील तटकरे – महिला एवं बाल विकास संजय बाबूराव बंसोडे – खेल एवं युवा कल्याण, बंदरे मंगलप्रभात लोढ़ा- कौशल विकास, उद्यमिता और नवाचार तथा अनिल पाटिल को राहत और पुनर्वास, आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है.