हजारों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन – जनपद बस्ती

बस्ती उत्तर प्रदेश:- देवबंद जनपद सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सामाजिक संगठन भीम आर्मी “भारत एकता मिशन” के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए हमले को लेकर पूरे देश के दलितों में रोष व्याप्त है 28 जून को हुए इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश के जनपदों में ज्ञापन देने का कार्य व आंदोलन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. इसी क्रम में बस्ती जनपद में भी भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में डीएम कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारीयों को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में पदाधिकारियों के द्वारा मांग की गई कि एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए एवं हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए 307 व रासुका के तहत अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही की जाए.भीम आर्मी के पूर्वांचल प्रभारी कमलेश सचान से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आजाद आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है पूरे विश्व पटल पर आज सबसे बड़े दलित नेता के रूप में उन्हें जाना जाता है, यही बात प्रतिद्वंद्वियों को और जो दलितों का अनहित चाहते हैं उनको चुभ रही है. इन बहुजन विरोधियों को यह भी चुप रहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी मैगज़ीन TIME में चंद्रशेखर कवर पेज पर कैसे आ गये? दुनिया की नंबर-1 हार्वर्ड यूनिवर्सिटी आखिर क्यों बुला रही है? आगे कमलेश सचान ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद को लोग प्रेम से भाई कहते हैं, जिससे यह लोगों को समझना चाहिए कि उनके प्रति दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ा वर्ग के लोगों की कितनी अगाध और घनिष्ठ संवेदनाएं जुड़ी हुई है. वर्तमान जिला पंचायत सदस्य व भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष नासिर अली ने बताया कि भाई चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुआ हमला बहुत ही कष्टदायक है, यह हमला सिर्फ चंद्रशेखर पर नहीं अपितु पूरे अल्पसंख्यक, दलित व बहुजनों पर किया गया हृदय विदारक कुठाराघात है यदि प्रशासन 24 घंटे के अंदर विधि सम्मत उचित कार्यवाही नहीं करती है तो आने वाले समय में वृहद आंदोलन के लिए हम लोग तैयार हैं और इसकी जिम्मेदार यूपी सरकार होगी. एडवोकेट बुद्धि प्रकाश ने कहा कि जिस तरीके से आए दिन चंद्रशेखर को धमकियां मिलती रहती हैं और हमला होते रहते हैं यह बड़ा ही निंदनीय है प्रथमत: तो मैं इसकी घोर आलोचना करता हूं, तदोपरांत मैं यह कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि व एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद को तत्काल जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए व हमले को लेकर उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करवाई जाए क्योंकि जिस तरीके से राष्ट्रीय स्तर के दलितों के नेताओं पर हमले हो रहे हैं यह सामान्य बात नहीं है हो सकता है इन सारी घटनाओं के पीछे किसी की बहुत बड़ी साजिश हो.

हजारों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन – जनपद बस्ती