भाजपा ने दीपक मिश्र को बनाया भदोही का नया जिलाध्यक्ष

  • लोकसभा चुनाव को देखते हुए जातिय समीकरण फिट करने की कोशिश
  • ब्राह्मण चेहरे की आड़ में सियासत की नई जमीन तैयार करने में जुटी पार्टी

भदोही. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जनपद भदोही का नया पार्टी जिलाध्यक्ष शुक्रवार को घोषित कर दिया. लम्बी प्रतीक्षा के बाद संगठन की जिम्मेदारी ब्राह्मण चेहरे को दी गयी है. ज्ञानपुर के उमरिया निवासी दीपक मिश्र को भाजपा भदोही का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी जातिय समीकण बैठने में जुट गयीं है.
नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र उमरिया गांव निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे घनश्याम मिश्र के परिवार से हैं. वह दिवंगत नागेश मिश्र के पुत्र हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष के आवेदन के बाद से नये जिलाध्यक्ष को लेकर तमाम तरह के अटकलें लगायी जा रहीं थीं. चर्चा रही कि किसी ब्राह्मण को जिलाध्यक्ष बनाया जा सकता है. इस दौड़ में कई ब्राह्मण चेहरे रेस में शामिल थे.
उमरिया निवासी दीपक मिश्र के नाम के ऐलान के साथ ही ब्राह्मण चेहरा भी स्पष्ट हो गया. भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने तमाम चुनौतियों के बीच संगठन संरचना, एकजुटता और लोकसभा चुनाव की चुनौती है. लोकसभा चुनाव इसमें सबसे बड़ी चुनौती है. दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष पद के लिए तमाम ब्राह्मण चेहरे कतार में थे. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले सामंजस्य के जरिए ऐसे लोगों से पार्टी के हित में कार्य लेना भी किसी चुनौती से कम नहीं.
इसके अलावा नये संगठन की संरचना भी बड़ी चुनौती है. कुल मिलाकर भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र के सामने एक नहीं कई ऐसी चुनौतियां है, जिससे निबटने के लिए उन्हें पुराने नेताओं के अनुभव और युवा कार्यकर्ताओं के जोशीले तेवर के साथ भाजपा संगठन के हित में काम करना होगा. हालांकि इसके पूर्व भी भजपा ने सवर्ण चेहरे विनय श्रीवास्तव को अध्यक्ष बनाया था. उसके पहले हौसिला पाठक पार्टी के जिलाध्यक्ष थे.


Posted

in

by

Tags: