पटना में नए अधिकारियों का क्षमतावर्धन कार्यक्रम आयोजित

पटना. बुधवार को तीन नए लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारियों का क्षमतावर्धन कार्यक्रम का सफल आयोजन ‘आगा खान फाउंडेशन’ व जीएसएसजी घोषि द्वारा किया गया. यहाँ इस बात का उल्लेख जरुरी है कि वित्तीय सहयोग यूरोपीयन यूनियन करता है. हम अपने पाठकों को सरल भाषा में समझाये तो कार्यक्रम का आयोजन ‘बिहार लोक सेवा आयोग’ द्वारा नव नियुक्त आधिकारियों को लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जमीन हकीकत से रुबरु करना था. बहरहाल इन अधिकारियों को तीनों नगर परिषद में चल रहे कार्यो से आगा खान फाउंडेशन के लोगों ने अवगत कराया एवं भविष्य के चुनौती से निपटने हेतु आवश्यक बिंदुओं से भी रुबरु कराया. जाहिर है, कार्यक्रम की सफलता से न सिर्फ मौजूदा नगर परिषद की स्वच्छता बढेगी बल्कि इन अधिकारियों को अपने लम्बे कैरियर में अनुभव सहेजने का माकूल मौका भी मिलेगा.
टेक्निकल ऑफिसर शैलजा किशोर ने प्रजेंटेशन के माध्यम से चल रहे कार्यों के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी कि कैसे एमआरएफ सेंटर को और बेहतर किया जा सकता है. उसके बाद उन्हें एमआरएफ सेंटर दानापुर का भ्रमण कराया गया एवं वहाँ चल रहे कार्यो से अवगत कराया गया. साथ ही वार्ड संख्या 32 में होम कमपोस्ट और टेम्पल कमपोस्ट का हो रहा काम दिखाया गया. बाद में उन्हें मिनी एमआरएफ सेंटर खगौल का भी भ्रमण कराया गया. फुलवारीशरीफ के वार्ड संख्या 23 में बायो कमपोस्टर व काउ विधि से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में अपर्णा यादव, आरती कुमारी, विजय प्रकाश, सुनील शर्मा, मोहम्मद मेराज, शैलेश कुमार, रंजीत कुमार ,सुभद्रा, सहानी मौजूद थी. इस आयोजन का एक सुखद और खूबसूरत पहलू ये भी था कि न्यू मिथला कालनी की गृहणी शीलू सिन्हा ने अपने घर से निकले कचरे को खाद में तब्दील कर छत पर मनमोहक बागवानी का रुप दे दिया था.