बेंगलुरू. कर्नाटक कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ शहर की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस ने इसके अलावा चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के खिलाफ श्री गांधी का एक एनिमेटेड वीडियो जारी करने के लिए भी शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि कांग्रेस देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है.
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रवक्ता रमेश बाबू ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (2), 553 (ए), 120 (बी), 34 के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने कहा क श्री मालवीय ने 17 जून को अपने आधिकारिक अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया था कि श्री गांधी भारत के बाहर अपनी यात्राओं पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं.
श्री खड़गे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और श्री गांधी देश को तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे झूठ की फैक्टरी को बंद करने का फैसला किया है. भाजपा इससे बच सकती, क्योंकि यहां उनकी सरकार थी. तब तथ्य-जांच इकाई बंद हो गई थी. अब तथ्य-जांच इकाई को मजबूत किया जाएगा. मैं (प्रियांग खड़गे) पहले ही मुख्यमंत्री से बात कर चुका हूं.” श्री खड़गे ने कहा कि सर्वश्री नड्डा, मालवीय और सूद जैसे लोगों को उनके द्वारा अपने खातों से फैलाए गए ‘झूठ’ को साबित करना होगा.
राहुल गांधी पर अपमानजनक पोस्ट करने पर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा – आईटी सेल प्रमुख मालवीय के खिलाफ शिकायत . .