कांग्रेस ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारियां, पांच राज्यों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक

नयी दिल्ली . कांग्रेस ने आगामी महीनों में पांच राज्यों मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, राजस्थान , तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को यहां बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी दी है. वरिष्ठ पार्टी नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला मध्यप्रदेश के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक और चंद्रकांत हांडोरे पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के लिए प्रीतम सिंह वरिष्ठ पर्यवेक्षकऔर मीनाक्षी नटराजन पर्यवेक्षक नियुक्त की गयी है.
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है जबकि शशिकांत सेंथिल पर्यवेक्षक का दायित्व संभालेंगे. पश्चिम बंगाल की कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी तेलंगाना के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक और डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद पर्यवेक्षक होंगे. वहीं सचिन राव को मिजोरम का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.