बस्ती, उत्तर प्रदेश:- कप्तानगंज थाना अंतर्गत दुबौला चौकी के ग्राम पंचायत कटरा खुर्द के राजस्व गांव बेलनपुर के दक्षिण तरफ रवई नदी में कल एक महिला की लाश बरामद हुई, लाश दलित युवती सरिता (28) की बताई जा रही है जो बेलनपुर की निवासी है, हालांकि इसके गायब होने की सूचना परिजनों ने पहले ही पुलिस को दे दिया था और ग्रामीणों के द्वारा भी 21 तारीख को यह पता चला कि एक तैरती हुई लाश नदी के जलकुंभी में फंसी हुई है फिर भी दुबौला चौकी के चौकी इंचार्ज ने इसको गंभीरता से नहीं लिया जबकि मौके पर मृतिका का चप्पल और दुपट्टा भी बरामद हुआ आपको बताते चलें कि 28 वर्षीय सरिता शादीसुदा है 2 माह पूर्व ही वह अपने मायके कटरा खुर्द ग्राम पंचायत के बेलनपुर में आई हुई थी. 3 वर्ष पूर्व सरिता की शादी अजय कुमार निवासी कटया थाना नगर के साथ हुईं थी, यदि इस मामले को गंभीरता से लिया जाता तो ऐसी अनहोनी ना हो पाती आपको बताते चलें की लगभग सभी मामलों में चौकी इंचार्ज दुबौला उदासीन दिखते हैं अभी तक इनके चौकी क्षेत्र में जितने भी बड़े अपराधिक मामले हैं उनका ना तो खुलासा हुआ न ही मामलों पर अंकुश लगा.
Related Posts
राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा, बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा व विधायक मदन दिलावर सदन से निलंबित
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को लाल डायरी को लेकर सदन में दिनभर हंगामा हुआ और हाथापाई तक नौबत आ…
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती
मुंबई . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को मंगलवार को यहां दिल दौरा…
आखिर मुकदमा दर्ज करने में लालगंज थाने की पुलिस क्यों कर रही आनाकानी
बस्ती, उत्तर प्रदेश:- खून से लथपथ पीड़ित महिला का लालगंज पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है . पीड़िता महिला…