धरतीपुत्र नंदिनीः सुमित्रा देवी की ज़िन्दगी में आया दुलारी नाम का तूफ़ान

मुंबई. धरतीपुत्र नंदिनी का प्रसारण नज़ारा टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे हो रहा है. इस धारावाहिक की करीब छतीस कड़ीयो का प्रसारण हो चूका है और जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी का निर्माण डीसीटी मूवीज के द्वारा किया गया है और इसकी निर्माता दीपिका चिखलिया टोपीवाला हैं.
नंदिनी को दुलारी का कमरा साफ़ करते वक्त दुलारी और बीरा के कुछ फोटोज मिलते है, जिसमे दोनों के पहनावे बहुत ही अलग है. साथ ही कुछ डाक्यूमेंट्स भी मिलते है. नंदिनी को दुलारी और बीरा पर शक होता है. वो बीरा से सच निकलवाने के लिए उस से प्यार से बात करने लगती है. उन दोनों को साथ में देख कर काम्या फोटो खिंच लेती है और आकाश को भेज देती है. नंदिनी और बीरा को एक साथ देख कर आकाश को अपनी आँखों पर भरोसा नहीं होता.
आकाश नंदिनी को रात के वक्त घर से बाहर जाते देखता है. नंदिनी अपने गाँव के लड़के मुरली को मिलने के लिए बुलाती है. वो मुरली को दुलारी और बीरा का फोटो देकर उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी निकालने के लिए कहती है. मुरली ने बिलकुल बीरा के जैसे कपडे पहने होते है और इस वजह से आकाश की आँखें एक बार और धोखा खा जाती है. आकाश मुरली को बीरा समझ बैठता है और नंदिनी पर उसका शक और भी गहरा हो जाता है.
सुमित्रा देवी नंदिनी को पचास गरीब लोगों के लिए दाल खिचड़ी बनाने के लिए कहती है. नंदिनी अच्छे से खिचड़ी बना लेती है लेकिन काम्या किसी की नज़र में ना आये इस तरह से खिचड़ी वाशिंग मशीन में डाल देती है. घर के सभी सदस्यों को लगता है कि ये हरकत नंदिनी की है और सब लोग उसे बुरा भला भी कहते है. इमरती देवी सुमित्रा देवी से कहती है कि उसकी बहु घर की आदर्श बहु बनने के लायक नहीं है. सुमित्रा देवी नंदिनी के पक्ष में बोलती है कि नंदिनी ने कई बार इस परिवार को मुसीबत से बचाया है, जो काम घर की दूसरी बहुएं नहीं कर पाती वो काम नंदिनी बड़ी आसानी से कर लेती है.
अगले दिन सुमित्रा देवी अपने पति की आरती उतार रही होती है तभी दुलारी वहां आकर सुमित्रा देवी से बहस करने लगती है कि वो फोटो उसके पति का है और उसके रूम में रहेगा. दोनों को लड़ते देख नंदिनी दोनों को रोकती है और कहती है दोनों मिल कर फोटो के दो हिस्से कर दो. दुलारी तैयार हो जाती है लेकिन सुमित्रा देवी ऐसा करने से मना कर देती है और पूरा फोटो दुलारी को देने के लिए तैयार हो जाती है. नंदिनी कहती है कि सुमित्रा देवी ही इस घर की असली बहु हैं क्यूंकि उन्होंने अपने पति के फोटो के दो हिस्से करने से मना कर दिया.
क्या सुमित्रा देवी को सौतन बन कर आई दुलारी और उसके बेटे बीरा से छुटकारा मिल पायेगा? नंदिनी किस तरह से घर वालों के दिल में अपनी जगह बनाएगी? मुरली नंदिनी की मदद कर पायेगा या उसकी जिंदगी और मुश्किल कर देगा? जानने के लिए देखते रहिये धरतीपुत्र नंदिनी सिर्फ नज़ारा टीवी पर.
सुमित्रा देवी यानि दीपिका चिखलिया टोपीवाला कहती है कि, “सुमित्रा देवी की ज़िन्दगी में दुलारी और बीरा नाम के दो बड़े तूफ़ान आये हैं. दुलारी और बीरा सुमित्रा देवी को कमज़ोर बनाने का हर मुमकिन प्रयास करते है लेकिन आकाश और नंदिनी उसकी ताकत बन कर उसके साथ खड़े रहते है.”
धारावाहिक की नायिका नंदिनी यानि शगुन सिंह कहती है कि, “नंदिनी घरवालों को खुश करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है लेकिन वो कोई ना कोई गलती कर बैठती है. परिवार में कोई उसका साथ दे ना दे सुमित्रा देवी हमेशा उसके साथ कड़ी रहती है, सब लोगों से नफरत मिलने के बाद भी नंदिनी पुरे परिवार को साथ लेकर चलना चाहती है.”
धारावाहिक के नायक आकाश यानि अमन जयसवाल कहते है कि, “आकाश को अपनी ज़िन्दगी में सब से ज्यादा लगाव सिर्फ अपनी दादी से है. दुलारी के आने के बाद आकाश की दादी परेशान रहने लगी है और वो अपनी दादी को किसी भी तरह की परेशानी में नहीं देख सकता. आकाश नंदिनी को अपनी पत्नी के रूप में अपना तो नहीं पाया लेकिन वो नंदिनी को तकलीफ में भी नहीं देख सकता. नंदिनी के लिए वो बीरा से भीड़ भी जाता है.”
बतौर निर्माती दीपिका चिखलिया के टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में आगे भी इसी तरह का रोमांच और मनोरंजन देखने को मिलेगा. देखते रहिये सुमित्रा भारद्वाज के परिवार की कहानी सिर्फ नज़ारा टीवी पर.