बस्ती, उत्तर प्रदेश:- जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दुबौला चौकी से लगभग 500 मीटर उत्तर की तरफ भारतीय स्टेट बैंक की दुबौला शाखा में 26 फरवरी 2023 रात लगभग 10:00 बजे अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर चोरी करने की कोशिश की गई थी, चोर बैंक के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर दाखिल हुए थे, बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे थे जिससे चोर के बैंक के अंदर दाखिल होने के स्पष्ट सबूत देते है, जिसकी फोटो सीसीटीवी कैमरे में आई है.उस समय के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीओ कलवारी विनय चौहान, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेंद्र पटेल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे थी. अब सवाल यह उठता है कि 5 माह बाद भी अभी तक दुबौला बैंक चोर कांड का खुलासा क्यों नहीं हुआ जबकि यह दुबौला चौराहा एसबीआई शाखा पर दूसरी बार चोरी को अंजाम दिया गया लेकिन दोनों ही बार घटना का खुलासा पुलिस प्रशासन नहीं कर पाई, क्षेत्र की जनता में भी यह भय व्याप्त है कि जब पुलिस प्रशासन सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो आम जनमानस का क्या होगा? देखना यह है कि इस मामले में प्रशासन क्या कदम उठाती है क्या इस मामले को भी अनसुलझा करके ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ताकि अपराधी तीसरी बार भी घटना को अंजाम दे सके या फिर तत्परता से घटना को उजागर करने में प्रशासन अपनी रुचि दिखायेग?
Related Posts
उप मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति सवाल उठाने वाली जनहित याचिका सुप्रीमम कोर्ट में खारिज
नयी दिल्ली. उच्चतम न्यायालय ने राज्यों में उप मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति की परंपरा पर सवाल उठाने वाली एक जनहित याचिका…
122 वर्षों में इस साल अगस्त महीने में कम बारिश का रिकॉर्ड
नयी दिल्ली. इस वर्ष अगस्त महीने में पिछले 122 साल में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान…
दलित युवा के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन
बस्ती (उत्तर प्रदेश). 21 मई 2014 को केनथू चौराहे पर सिम पोर्ट कर रहे सितेश को मारने पीटने के मामले…