महाराष्ट्र में चुनाव संपन्नता से पूर्व एग्जिट पोल के प्रसारण प्रकाशन पर ईसी ने रोक लगाई

मुंबई. भारत चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में पांच चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के संपन्न होने तक एग्जिट पोल के प्रसारण या प्रकाशन पर रोक लगा दी है. इस पृष्ठभूमि में, आयोग ने चुनाव अवधि के दौरान चुनावी भविष्यवाणियां (ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल) दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
आयोग की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होंगे और गत 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. राज्य में एग्जिट पोल के प्रकाशन/प्रसारण पर 19 अप्रैल सुबह सात बजे से एक जून 2024 शाम 18.30 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेगा. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रत्येक चरण में मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले ओपिनियन पोल या अन्य मतदान सर्वेक्षणों के परिणामों के प्रकाशन या प्रसारण पर प्रतिबंध रहेगा.