फिल्म रव्यू: उलझी हुई लेकिन खूसूरत प्रेम कहानी है “ऊन सावली”

Film : ऊन सावली (मराठी)  कलाकार: भूषण प्रधान, शिवानी सुर्वे, अजिंक्य ननावरे, प्रिया तुलिजपुरकर आदि निर्देशक: दिवाकर नाईक

मराठी फिल्म “ऊन सावली” अरेंज और लव मैरिज के बीच ऐसी कहानी बुनी गयी है, जो किसी का भी दिल छू लेगी. फिल्म में भूषण प्रधान एवं शिवानी सुर्वे ने मुख्य भूमिका निभाई है. टिकट विंडो पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म “ऊन सावली” का निर्देशन दिवाकर नाईक ने किया है. फिल्म के अन्य किरदारों में अजिंक्य ननावरे, प्रिया तुलिजपुरकर आदि कलाकार हैं.

कहानी: फिल्म “ऊन सावली” अरेंज मैरिज पर आधारित है, जिसमें फिल्म के नायक प्रणय (भूषण प्रधान) की शादी अन्वी (शिवानी सुर्वे) के साथ तय होती है. दोनों ही उच्च मध्य परिवार के युवा हैं, जो अपने काम को लेकर बेहद संजीदा हैं, लेकिन उनकी शादी की उम्र हो जाने की वजह से घर वाले उनकी शादी को लेकर चिंतित हैं जबकि दोनों ही अभी शादी को लेकर गंभीर नहीं हैं. इसी बीच परिवार वालों के सलाह के बाद प्रणय शादी के लिए हां कर देता है लेकिन अन्वी यह शादी नहीं करना चाहती. बावजूद इसके परिवार वाले दोनों की एंगेजमेंट कर देते हैं. अन्वी को प्रणय के साथ शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है, वह यह बात प्रणय को बताती है, जिस पर प्रणय कहता है कि कोई बात नहीं परिवार वालों की बात रखने के लिए हम अंगेजमेंट कर लेते हैं, आगे चलकर अगर हम दोनों सहमत हुए तो शादी करेंगे, वरना कोई बात नहीं. कहानी आगे बढ़ती है, प्रणय उससे प्रेम करने लगता है लेकिन अन्वी उसे हर बार इग्नोर करती है, फिर भी प्रणय यह सोचकर कोशिश करता रहता है कि चलो कोई बात नहीं कुछ दिन में मान जाएगी और शादी के लिए हां कर देगी. प्रणय तमाम कोशिशें करता है, जिसमें उसका साथ अन्वी की मां भी देती है, बावजूद अन्वी ना के सिवा हां नहीं करती. उसके हां के चक्कर में प्रणय अपनी पूरी कमाई बिना उसे बताये चुपके से अन्वी के सपनों के बिजनेस में लगा देता है और जब यह बात अन्वी को पता चलती है तो वह उसे काफी भला बुरा कहती है. कहानी आगे बढ़ती है, इसी बीच एक और किरदार की एंट्री होती है, जिसके बारे में जानकर प्रणय के पैर के नीचे से ज़मीन खिसक जाती है. बाद में क्या होता है, क्या प्रणय की शादी अन्वी से हो पाती है? क्या प्रणय अन्वी के दिल में अपने लिए प्यार जगा पाता है और आखिर वह किरदार कौन है, जो अचानक प्रणय और अन्वी के बीच आ जाता है. यह सब जानने के लिए फिल्म “ऊन सावली” एक बार जरूर देखें. मराठी में बनी फिल्म ऊन सावली की कहानी बेहद दिलचस्प है. कुछ अलग हटकर कहानी पर बनाई गयी यह फिल्म कई सवालों का जवाब देती है, जो वाकई तमाम युवाओं के मन में होते हैं.

अभिनय, निर्देशन एवं गीत: फिल्म में भूषण प्रधान व शिवानी सुर्वे ने बहुत ही उम्दा अभिनय किया है. यदि हम देखें तो मराठी के कलाकार वाकई अपनी अभिनय क्षमता से दिल जीतते रहे हैं और वही बात इस फिल्म में भी हुई है. बाकी कलाकारों के भी अभिनय अच्छा है. बात निर्देशन की करें तो वही इस फिल्म की जान है. दिवाकर नाईक ने फिल्म “ऊन सावली” का निर्देशन बेहद बरीकी से किया है. लोकेशन से लेकर वेश भूषा, किरदार सभी चीजों का ध्यान रखा है. फिल्म को कहीं भी भटकने नहीं दिया है. फिल्म के गीत भी बहुत सुन्दर बन पड़े हैं.

कुल मिलाकर फिल्म “ऊन सावली” तमाम सवालों के जवाब देने के साथ ही अपनी छाप छोड़ती है, जिसकी वाकई में तारीफ की जानी चाहिए.

“. ” की तरफ से फिल्म “ऊन सावली” को 4 स्टार.

– दिनेश कुमार