उदयपुर.
भारतीय आर्थिक संघ (आईईए) की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के बॉम सदस्य और सिंघानिया लॉ कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक आचार्य को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. जयपुर की अपैक्स यूनिवर्सिटी सभागार में संघ के तीन दिवसीय 107वें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन के समापन पर डॉ आचार्य के इस अवार्ड की घोषणा हुई. मंच पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष एवं कानपुर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ विनय कुमार पाठक ने डॉ आचार्य को इस सम्मान से नवाजा है.
शिक्षा क्षेत्र में सक्रियता सहित अन्य उपलब्धियों के चलते डॉ आचार्य को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. वर्ष 1917 में गठित भारतीय आर्थिक संघ के इस मंच पर पुलिस महकमें सहित में खेल क्षेत्र से जुड़ी विभूतियों को भी मंच साझा करने का मौका मिला. मंचासीन महर्षि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ भानुप्रताप सिंह, ग्वालियर की विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह सहित जानी मानी मंचासीन हस्तियों की मौजूदगी में यहां डॉ आचार्य के अलावा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित राम सिंह शेखावत, संदीप सिंह चौहान (आईजी पुलिस राजस्थान), पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ (एडिशनल एसपी, ग्रेटर निगम जयपुर), गजेन्द्र सिंह राठौड़ (पूर्व जिला खेल अधिकारी), डॉ. चरण सिंह, चेयर प्रोफेसर आरबीआई, आईआईएम, बेंगलुरू सहित अन्य को भी सम्मानित किया गया है. अधिवेशन 27 से 29 दिसम्बर 2024 तक चला. खास बात ये हैं कि संघ में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ मनमोहनसिंह जैसे व्यक्तित्व और अर्थशास्त्री भी सदस्य रहे हैं.