मुंबई. मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बुधवार-गुरुवार को अपना विकराल रूप धारण कर लिया और मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए. महाराष्ट्र के कई इलाकों में रहने वालों को इस बारिश से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लैंडस्लाइड व अन्य वर्षाजन्य दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं. कई जगह पेड़ गिरे तो कुछ इलाकों में रास्ते तक ब्लॉक हो गए. लोगों को घुटने अधिक पानी में आना-जाना पड़ रहा है. खबरों के अनुसार, कई इलाकों में तो बाढ़ जैसी स्थिति हो गई, जो लोगों की परेशानियों का सबब बन गया है. रायगढ़ जिले में लगभग डेढ़ सौ घर क्षतिग्रस्त हो गए.
आईएमडी के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को ठाणे, रायगढ़, पुणे और पालघर जिलों में भारी बारिश की आशंका है. इन जगहों के लिए आईएमडी ने ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है. वहीं, रात्नागिरी के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है. नवी मुंबई की सड़कें पानी से लबालब भर गई है, जिससे गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ चुकी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बारिश की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की. गुरुवार सुबह रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. भूस्खलन में 50 से अधिक परिवारों के 100 से अधिक लोग फंसे गए. मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित वापस बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, बचाव अभियान के काम में बारिश एक बड़ी बाधा बन गई है.
नालासोपारा तो इस बारिश में पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे दुकानदारों काफी समाना खराब हो गया. यहां के पाटणकर पार्क, लोढ़ा नगर, श्रीप्रस्था, समेलपाड़ा, स्टेशन रोड, एसटी बस डिपो से लेकर नालासोपारा ईस्ट का दुबे इस्टेट आदि इलाकों का हमने मुआयना किया जहां तमाम दुकानों और ग्राउंड फ्लोर के घरों में पानी भर गया है. कई दिनों से हुई लगातार बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोगों को घुटने भर पानी में चलकर स्टेशन की तरफ जाना पड़ रहा है.