हाथों में रचा मेंहदी ‘छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान’

  • लोकतंत्र में मतदान करना हर मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी : यशवंत सिंह 
  • लड़कियों ने हाथों में मेंहदी रचा मतदान के लिए किया जागरूक 

भदोही. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भदोही में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए का रहे हैं. जिलानिर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर साईकिल, वाहन, पोस्टर रैली के साथ-साथ मेंहदी रचाओ अभियान के जरिए मतदाताओ को अपना बहुमूल्य मत डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
भदोही जनपद के विकासखंड भदोही, सुरियावां, अभोली, ज्ञानपुर औराई और डीघ में विभिन्न माध्यमों से प्रशासनिक अधिकारी जिलानिर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर मतदाता जागरूकता रैली निकाल रहे हैं. स्कूली बच्चों और महिलाओं के जरिए नारे लिखकर लोगों को आकर्षित किया जा रहा है.शनिवार को अभोली विकासखंड के गौरा ग्राम पंचायत में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह की मौजूदगी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट हमारा अधिकार है. हमें अपने अधिकारों का खुलकर प्रयोग करना चाहिए. हमारे एक वोट से जहाँ लोकतंत्र मजबूत होगा वहीं दूसरी तरफ हम अपने उद्देश्य को पूरा करेंगे.
इस दौरान स्कूली छात्राओं ने हाथों में सुंदर और आकर्षक मेहंदी रचाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए आकर्षित किया. स्कूली छात्राओं ने अपने हाथों में सुंदर तरीके से मेहंदी रचाई थी और लोगों को जागरूक करने के लिए उसे पर नारे भी लिखे थे. जैसे छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, एक वोट से होती जीत-हार, होता ना कोई मत बेकार, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, समय वोट के लिए निकालें, अपनी जिम्मेदारी पहचाने जैसे नारे लिखे थे. जिला निर्वाचन आयोग जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे जोरशोर से लगा है.