नयी दिल्ली. लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर पर लंबी चर्चा के लिए तैयार है. श्री शाह ने बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक 2022 पर चर्चा का जवाब के दौरान कहा कि उन्होंने आज दोनों सदनों में मणिपुर की हालात पर चर्चा करने के लिए विपक्ष के नेताओं को पत्र लिखा हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने विपक्ष से इस संवेदनशील मामले पर चर्चा के लिए अनुकूल माहौल बनाने का भी आग्रह किया है.
अमित शाह ने कहा, ”उनको (विपक्ष) दलितों, महिलाओं के कल्याण और सहकार में कोई रुचि नहीं है. इनका नारे लगाना स्वभाविक है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैंने दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के विपक्ष के नेता को लेटर लिखा है कि हम मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं.” राज्यसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं और लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी हैं. उन्होंने कहा, ”मणिपुर पर लंबी चर्चा करने के लिए सरकार को कोई डर नहीं है. जनता आपको देख रही है. चुनाव में जाना है. जनता के खौफ को ध्यान में रखें. संवेदनशील मुद्दे के लिए सदन में उचित माहौल बनाए.”
सरकार मणिपुर पर विस्तार से चर्चा के लिये तैयार है लेकिन विपक्ष न जवाब सुनना चाहता है और न किसी प्रकार की चर्चा करना चाहता है. pic.twitter.com/ukmcruMHcA
— Amit Shah (@AmitShah) July 25, 2023