महाराष्ट्र में “… अगले वर्ष जल्दी आ” के जयकारे के साथ “गणपति बप्पा” का विसर्जन

मुंबई. महाराष्ट्र में दस दिवसीय गणेशोत्सव गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के शुभ दिन पर संपन्न हुआ. जिसमें भारी बारिश और कड़ी सुरक्षा के बीच भक्तों ने पूरी आस्था और भक्ति के सहित “… अगले वर्ष जल्दी आ” के जयकारे के साथ “गणपति बप्पा” का विसर्जन किया. हाथी के सिर वाले भगवान “गणपति बप्पा” को विदाई देने के लिए जगह-जगह विशाल जुलूस निकाला गया. मुंबई में पारंपरिक कोली नृत्य के बाद प्रसिद्ध लालबाग चा राजा का विसर्जन जुलूस शुरू हुआ. विसर्जन जुलूस लगभग 20 घंटे से अधिक समय तक चलने की संभावना है. विसर्जन जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन के लिए मुंबई की सड़कों पर 19 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. विसर्जन देर रात तक चलने की संभावना है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गणेश विसर्जन के लिए गिरगांव चौपाटी पहुंचे.
बारिश के बीच मुंबई के गिरगांव चौपाटी, जुहू बीच, गोराई बीच सहित तमाम बीचों व तटों पर लोग भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन कर रहे हैं. इस दौरान समुद्र तट पर लाइफगार्ड और एम्बुलेंस तैनात किए गए हैं. तमाम गणपति मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में भी किए.
विसर्जन के दौरान कुछ घटनाएं भी हुईं जिनमें मुंबई के जुहू तट पर सुरक्षा के लिए एक युवक बिजली की चपेट में आ गया जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल भेज दिया गया. गणपति विसर्जन के लिए लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं. युवक पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना केबाद पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ढोल नगाड़ों की थाप और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के बीच देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेशोत्सव का बृहस्पतिवार को समापन हो गया. मुंबई में लगभग 8,000 मूर्तियों का विसर्जन किए जाने की खबर है. इससे पहले डेढ़ दिन, फिर पांच दिन उसके सात दिन के गणपति का विसर्जन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने घरों एवं पांडालों में स्थापित गणेश मूर्ति का विसर्जन किया था.
महाराष्ट्र के कई जिलों में हजारों लोगों ने गुरुवार को 10 दिवसीय गणेश उत्सव के समापन के अवसर पर भगवान गणेश को पारंपरिक विदाई दी. गणेश प्रतिमा का विसर्जन आज सुबह ‘गणपति बप्पा मोरया, पुडच्या वर्ष लवकर या’ के मंत्रों और ढोल की मधुर ध्वनि के साथ शुरू हुआ. मुख्य जुलूस, पारंपरिक रूप से तुकाराम माली गणेश मंडल की मूर्ति ‘मनाचा गणपति’ के नेतृत्व में, खासबाग कुश्ती मैदान के पास गुरुवार सुबह करीब नौ बजे छत्रपति शाहू महाराज और पूर्व मंत्री सतेज पाटिल द्वारा ‘पूजा’ की गई. इस अवसर पर विधायक जयश्री जाधव, कोल्हापुर जिला कलेक्टर राहुल रेखावर, कोल्हापुर नगर निगम (केएमसी) आयुक्त के मंजुलाक्षमी, जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सहित अन्य उपस्थित थे. गणेश विसर्जन जुलूस के लिए गणेश मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर चौक, गुजरी कॉर्नर, पापाची टिकटी, गंगावेश और ईरानी खान खंड पर नजर रखी गई. गणेश विसर्जन के मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी), दस पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी), 30 पुलिस निरीक्षक, 143- सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) डीपीआई, 2028 पुलिस कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल, राज्य रिजर्व पुलिस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की मदद से तैनात किए गए हैं.