ग्राम पंचायत बस्थनवां में एक माह बाद भी नहीं जाना चाहती जांच टीमें- बस्ती

– ग्राम पंचायत बस्थनवा में भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीडीओं ने गठित की टीम

– जांच टीम भ्रष्टाचार की जांच न करके ग्राम पंचायत में बढ़ा रहा भ्रष्टाचार – शिकायत कर्ता

– शपथ पत्र के साथ ग्रामीणों ने विकास कार्यों की अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी से किया है शिकायत

परसरामपुर बस्ती, उ०प्र०:- बस्ती जिले के विकासखंड परसरामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्थनवा में ग्रामीणों ने शपथ पत्र के साथ ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर दिनांक-03-03-2023 को जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन से शिकायत किया था.
आपको बताते चलें कि विकासखण्ड परसरामपुर के अर्न्तगत ग्राम पंचायत बस्थनवा में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ ग्राम पंचायत बस्थनवा के भ्रष्टाचार की शिकायत किया था. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था, जिसमें ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा विकास कार्यों में काफी लूट खसोट का आरोप भी लगा था. कार्यालय के पत्र संख्या – 5600/ 7 / पंचायत / शिकायत / जांच /2022-23 दिनांक -29-03-2023 को मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर जांच टीम गठित किया था. जांच टीम में अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ खण्ड बस्ती व वृजेन्द्र यादव अवर अभियंता लो ० नि० वि० प्रान्तीय खण्ड द्वारा अधिशाषी अभियन्ता लो ० नि० वि० प्रान्तीय खण्ड बस्ती को जांच टीम में नामित किया गया था. मुख्य विकास अधिकारी ने जांच टीम को 15 कार्य दिवस के अन्दर बिन्दुवार शिकायत की जांच कर आख्या प्रेषित करने का आदेश दिया था. एक माह बीतने के बाद भी जांच अद्यतन तक भ्रष्टाचार की जांच नही हो पायी है. शिकायत कर्ता द्वारा जांच टीम के अधिकारियों से जांच करने के सम्बन्ध में लगातार फोन किया जा रहा है लेकिन जांच टीम के अधिकारियों द्वारा शिकायत कर्ता का फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है. इस सम्बध में मीडिया टीम ने जांच टीम से फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया तो जांच टीम द्वारा बताया गया कि अभी हमारी डियूटी बाढ़ आने क्षेत्रों में लगी है क्योंकि बरसात के दिनो मे बाढ़ आ जाती है इसीलिए बरसात आने से पहले सरकार सतर्क है. बरसात बीत जाने के बाद ग्राम पंचायत बस्थनवा के भ्रष्टाचार की जांच की जायेगी इससे स्पष्ट है कि जांच टीम द्वारा जानबूझ कर भ्रष्टाचार को फलने – फूलने में सहयोग किया जा रहा है .

ग्राम पंचायत बस्थनवां में एक माह बाद भी नहीं जाना चाहती जांच टीमें- बस्ती . .