गठबंधन में खटपट की अटकलों पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम, तेजस्वी-तेजप्रताप के साथ एक ही गाड़ी में पहुंचे विधानसभा

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ एक ही गाड़ी से विधानसभा पहुंचकर महागठबंधन में खटपट की अटकलों पर जहां विराम लगा दिया वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के विधायक दल की हुई बैठक में बयानबाज नेताओं को जमकर फटकार लगाते हुए मीडिया में अनर्गल बातें नहीं करने की नसीहत भी दी.
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री श्री कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एक ही गाड़ी से एक साथ विधानसभा पहुंचकर यह संदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) समेत राज्य की जनता को यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि महागठबंधन में किसी तरह का कोई खटपट नहीं है और वे पूरी तरह से एकजुट हैं . सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद महागठबंधन के विधायक दल जब बैठक हुई तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उन नेताओं को फटकार लगाई जो मीडिया में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे नेताओं को बयानबाजी से दूर रहने की नसीहत दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सब पता है कि कौन किसके संपर्क में है. ऐसा करना बंद कीजिए और महागठबंधन की एकता को मजबूत कीजिए. उन्होंने राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह को फटकार लगाते हुए कहा,”आप अमित शाह के संपर्क में हैं और भाजपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन भाजपा के लोग आप को टिकट नहीं देंगे. आप लालू जी के करीबी हैं और उन्हीं के साथ रहिए.”