
मऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर निजी स्वार्थ के लिये अपनी ही बिरादरी को ठगने का काम करते हैं. श्री यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत मे कहा “ अब उनके (ओमप्रकाश राजभर) की बिरादरी के लोग भी समझ गए हैं कि वह उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं. अब वह जफराबाद से भी विधायक का चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे. उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी से किसी के जाने से पार्टी को फर्क नहीं पड़ता है. सब अपने स्वार्थ को साधने के लिए पार्टी को बदलते रहते है. लेकिन जो समाजवादी का सच्चा सिपाही है वह आज भी डटकर सपा के साथ है.