देश के युवा कुछ क्रिएटिव करें, कुछ नया करें जो आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाए

बस्ती, उत्तर प्रदेश:- कुछ क्रिएटिव करने के लिए सिर्फ सोच ही नहीं काफी होती है इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य भी करना पड़ता है. आज की युवा पीढ़ी जहां एक तरफ केवल बेरोजगारी का रोना रोती है वहीं दूसरी तरफ कुछ नया करने वाले युवाओं की भी कमी नहीं है. आजकल युवकों में यूट्यूब वीडियो बनाने का प्रचलन है जो आर्थिक रूप से उनको मजबूत भी बनाता है और समाज में एक अच्छी छवि प्रदान करता है आपको बताते चलें कि ऐसे ही कुछ युवाओं ने https://youtube.com/@krishnamusicexpress4497 के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया है विगत कुछ ही दिनों में यह चैनल इतना प्रसिद्ध हो गया कि लगभग इस चैनल के 28 हजार सब्सक्राइबर हो गए, यह लोग अवधी भाषा में समाज में फैली कुरीतियों बुराइयों को दिखाने का प्रयास करते हैं जिम में हंसी मजाक से ओतप्रोत इनका वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोगों मे सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है, इस प्रचलित चैनल वीडियो के सबसे लोकप्रिय किरदार उमेश कुमार ने बताया कि हम लोगों का यह प्रयास रहता है कि हम अपने वीडियो के माध्यम से सामाजिक जागरूकता को फैला सकें और हम हास्यास्पद तरीके से समाज में फैली कुरीतियों का खंडन करते हैं जिससे लोगों को तात्कालिक सामाजिक बुराइयो का अवलोकन आकलन हो सके, चैनल के ओनर सोनू ने कहा कि हम इस बात का बखूबी ख्याल रखते हैं कि अश्लीलता का प्रादुर्भाव हमारे चैनल पर न हो. समाज में स्वच्छ एवं अस्पष्ट हास्यास्पद चीजों को अपने वीडियो के माध्यम से दिखाने का भरपूर प्रयास करते हैं, जिससे लोगों मे मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिकता भी बड़े, आगे उन्होंने कहा कि हम अवधी भाषा में इसलिए वीडियो बनाते हैं कि सरलता से हम अपनी बातों को समाज के सबसे निचले पायदान और अशिक्षित लोगों तक भी पहुंचा सकें जिससे उनके सामाजिक भौतिक, क्रमिक विकास को एक स्वस्थ वातावरण के साथ-साथ हास्यास्पद खुशनुमा माहौल भी मिल सके, यह सब सारी बातें सूरभि सलोनी के संवाददाता से उस समय हुई जब वह बलुवा समय माता (टिनिच बाजार) मंदिर के प्रांगण में अव्यवस्थाओं को लेकर रिपोर्टिंग करने गए थे और नवयुवक अपनी टीम के साथ वीडियो सूट कर रहे थे. इन युवाओं में एक 18 वर्षीय सोनी नाम की बालिका भी थी उसने बताया कि हम लोग कुछ नया करने की कोशिश तो कर रहे हैं परंतु शायद अभी तक उतना भी बेहतर उत्कृष्ट कार्य नहीं कर पा रहे हैं जितना होना चाहिए हम लोग प्रयासरत हैं कि हम अच्छे से अच्छा करें, हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि सब लोग हमें आशीर्वाद एवं सहयोग स्वरूप हमारे चैनल Krishna music express ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें जिससे हम और भी अच्छा कॉन्टेंट लेकर आएं, इन लोगों की टीम में उमेश, सोनू, रामनाथ, मनीष, सोनी, रामपाल, ममता आदि लोग शामिल हैं.

देश के युवा कुछ क्रिएटिव करें, कुछ नया करें जो आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाए . .