उपेक्षा का शिकार पौराणिक धार्मिक स्थल बलुआ समय माता का स्थान

बस्ती (उत्तर प्रदेश).यह शौचालय का दृश्य आस्था का केंद्र बलुआ समय माता का है अव्यवस्था की इतनी शौचालय में जाना दुर्लभ हो जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है वहां पर इन जैसी मूलभूत जरूरतों की उपेक्षा की जाती है

आपको बताते चलें कि बलुआ समय माता का स्थान टिनिच बाजार से लगभग 2 किलोमीटर पूर्व की तरफ स्थित है जहां से जिले भर के हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए आते हैं यहां पर देवी के ही हजारों मूर्तियां स्थापित हैं लोगों में श्रद्धा इतनी है कि मंगलवार के दिन यहां मेला का आयोजन होता है उस मेले में कई हजार श्रद्धालुओं का आगमन होता है

शासन-प्रशासन की दृष्टि मे यह क्षेत्र उपेक्षित आखिर क्यों है? क्षेत्र की जनता ने कई बार इन दुर्व्यवस्थाओं के लिए आवाज उठाया परंतु प्रशासन की तरफ से कोई बेहतर इंतजाम अभी तक नहीं किया गया सिर्फ शौचालय ही नहीं ऐसे बहुत से मूलभूत व्यवस्थाएं नदारद है जो इस दिव्य स्थान पर होना चाहिए ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही गणमान्य नेताओं के द्वारा ही इस क्षेत्र पर ध्यान दिया जा रहा है, कहने के लिए तो हिंदू संप्रभु की सरकार तो है परंतु वास्तव में धरातल स्तर पर जो दिखाई देता है वह निष्पक्ष न होकर सिर्फ धार्मिकता के नाम पर किसी एक विशेष बिंदु को ही टारगेट किया जाता है.

उपेक्षा का शिकार पौराणिक धार्मिक स्थल बलुआ समय माता का स्थान