घोषणा के दूसरे ही दिन भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने चुनाव लड़के से किया इंकार, आसनसोल से भाजपा ने दिया था टिकट

मुंबई/नई दिल्ली. भाजपा द्वारा लोकसभा चुवाल के लिए जारी 195 उम्मीदवारों में भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह घोषणा के दूसरे ही दिन आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया. भाजपा ने पवन सिंह को शत्रुघ्न सिन्हा के संसदीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था.
पवन सिंह ने ट्विटक पर लिखा है कि ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…’ पवन सिंह के इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन पर चुटकी ली है. अभिषेक बनर्जी ने लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और ताकत.’
इससे पहले जब बीजेपी ने आसनसोल सीट के लिए शनिवार को पवन सिंह के नाम का ऐलान किया तो उन्होंने तुरंत पोस्ट करते हुए बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद दिया था. उन्होंने लिखा, ‘आसनसोल से मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाए जानेक के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभावों का वंदन चंदन व अभिनंदन करते हैं.’
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 18वीं लोकसभा के चुनावों के लिए शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित 34 कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री श्री मोदी की मौजूदगी एवं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में विगत 29 फरवरी को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में रात भर चली पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति दी गयी थी. भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े और पार्टी के उपाध्यक्ष बैजयंत पाण्डा ने आज यहां भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में इन नामों की घोषणा की थी.