विपक्ष के पास न कोई झंडा है, न कोई एजेंडा है: सीएम शिंदे

  • हिंगोली से उम्मीदवार बाबूराव कदम कोहलीकरज ने भरा नामांकन

हिंगोली. महायुति की वजह से महाविकास अघाड़ी नेताओं के पैरों तले जमीन खिसक गयी है. मै कोई ऊंट पर बैठकर बकरिया हांकने वाला मुख्यमंत्री नहीं हूँ. फेसबुक लाइव कर के राज्य नहीं चलाया जाता. जिनका जीवन साजिश, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में बीता, वे आज कांग्रेस की गोद में बैठे हैं. उनसे क्या उम्मीद की जाए, विपक्ष से ऐसा सवाल करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ‘उबाठा’ का अपना कोई एजेंडा और कोई झंडा नहीं है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हिंगोली प्रत्याशी बाबूराव कदम कोहलीकर के प्रचार के लिए आयोजित सभा में बोल रहे थे. इस सभा के पश्चात् बाबूराव कदम कोहलीकरजी ने अपना नामांकन दाखिल किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी ने सभा का मार्गदर्शन करते हुए हिंगोली की जनता को धन्यवाद दिया. तापमान 40 डिग्री से ऊपर होते हुए भी चिलचिलाती धूप में भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. शिंदे ने कहा कि आज एक आम किसान का बेटा यहां आया है. हम बाळासाहेब की 80% सामाजिक सरोकार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. जिस तरह से पहले शिवसेना को मानसिक रूप से तोडा जा रहा था. वंदनीय बालासाहेब के गहन विचारों को दरकिनार किया जा रहा था. उनके विचारों को मिटटी में मिलाया जा रहा था. मतदाताओं ने जो भरोसा दिखाया था, उसे दरकिनार कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि एक तरफ बालासाहेब की फोटो थी तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो थी और वोट मांगा. लोगों ने आपको वोट दिया. लेकिन जिनकी जिंदगी साजिश, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में चली गई, वे मतदाताओं के भरोसे को तोड़ कर कांग्रेस की गोद में जाकर बैठे हैं. उनके पास न तो कोई एजेंडा है और न ही कोई झंडा. विपक्ष के मन में नरेंद्र मोदी के प्रति नफरत भरी है. आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जितनी नफरत करेंगे, उनके वोट उतने ही बढ़ेंगे. 2014 और 2019 में मतदाताओं ने विपक्ष को चुनाव में जगह दिखा दी.
सीएम शिंदे ने कहा कि बालासाहेब एक साधारण कार्यकर्ता को विधायक, मुख्यमंत्री बनाने की ताकत रखते थे. इन्हीं विचारों की विरासत को शिवसेना आगे बढ़ा रही है, इसीलिए एक साधारण कार्यकर्ता बाबूराव कदम कोहलीकर को शिवसेना ने हिंगोली से उम्मीदवार बनाया गया है. अगर भविष्य में कोई साधारण शिवसैनिक मुख्यमंत्री बनेगा तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी ने आश्वासन दिया कि हिंगोली में हो रही पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा. इस सरकार ने किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी ने किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किये गये कार्यों का लेखा जोखा भी जनता के सामने रखी.