जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अनिल चौधरी को पीएमओ का बुलावा

नयी दिल्ली. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली- गाजियाबाद सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुलाया है. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के महासचिव कृष्ण मुरारी ने रविवार को यहां बताया कि आमरण अनशन के 15 वें दिन श्री चौधरी को प्रधानमंत्री के सलाहकार से वार्ता के लिए बुलावा है. यह मुलाकात सोमवार को दोपहर बाद होगी.
इससे पूर्व 10 नवंबर को संगठन की राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल और नरेन्द्र त्यागी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अवर सचिव मुकुल दीक्षित के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून की प्रक्रिया पर बातचीत की और इस संबंध में उन्हें विस्तृत डोजियर सौंपा था. बातचीत में श्री दीक्षित ने सभी बिन्दुओं को उच्च स्तर पर रखने का आश्वासन दिया था.
संगठन का कहना है कि अगर सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दे अथवा इस विषय पर संगठन और सरकार की संयुक्त समिति की आधिकारिक घोषणा कर दे तो श्री चौधरी का अनशन समाप्त कराया जा सकता है. प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को डोजियर में संगठन की 10 वर्षों की गतिविधियों, राष्ट्रपति से भेंट, 125 सांसदों के समर्थन पत्र, विभिन्न रैलियों, यात्राओं तथा जनसांख्यिकीय असंतुलन संबंधित आंकडों की सूची, एक पुस्तिका सौंपी थी.
अनशन के 15 वें दिन आज मेरठ-हापुड लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा और पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने अनशन स्थल पहुँचकर अपना समर्थन प्रदर्शित किया और साथ ही श्री चौधरी से अनशन तोड़ने का आग्रह किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग और अनेक पार्षद उपस्थित रहे.