प्रवीण तोगडिया ने हजारों समर्थकों के साथ किए रामलला के दर्शन

अयोध्या. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (अहिप) अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने बुधवार को सरयू तट पर संकल्प लेने के बाद श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन किये. श्री तोगडिय़ा ने हजारों समर्थकों संग परमहंस समाधि स्थल जाकर शहीद कारसेवकों को श्रद्धांजलि दिया. उसके बाद कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों संग सरयू तट गए, जहां सरयू मैया का आरती-पूजन कर मथुरा-काशी मुक्त कराने का संकल्प लिया.
इस दौरान अहिप के हजारों कार्यकर्ता ‘अब मथुरा-काशी की बारी है’ का गगनभेदी नारा लगा रहे थे. सरयू तट से प्रवीण भाई तोगडय़िा सीधे रामजन्भूमि पहुंचे. वहां नूतन मंदिर में विराजमान श्रीरामलला सरकार का दर्शन किया. उन्होने कहा कि जब 2018 में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद पार्टी बनाई थी, तो उन्होंने सरयू तट पर संकल्प लिया था कि जब भव्य राममंदिर बनकर तैयार हो जायेगा. श्रीरामलला उसमें विराजमान होंगे. तो वह अपने कार्यकर्ताओं संग अयोध्या आयेंगे और नव्य मंदिर में विराजमान श्रीरामलला का दर्शन करेंगे. श्रीरामलला अपने भव्य, नव्य, दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए, तो वह अपने संकल्प अनुसार अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं संग अयोध्या आकर रामलला का दर्शन किया. इससे उनका मन प्रफुल्लित हो गया.