ग्वालियर. वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सुबह मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रवाना होकर ग्वालियर जिले के मोहना पहुंची, जहां यात्रा का स्वागत किया गया. आज की यात्रा मोहना में ही समाप्त हो गयी. कल यह यात्रा शिवपुरी जिले के लिए रवाना होगी.
श्री गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 50 वां दिन था. यह यात्रा सुबह ग्वालियर से रवाना हुयी. यात्रा में श्री गांधी के साथ वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे. यात्रा का रास्ते में जगह जगह स्वागत किया गया. आज की यात्रा मोहना पहुंचने के बाद समाप्त कर दी गयी. हालांकि यात्रा को आगे जाना था, लेकिन श्री गांधी के पटना दौरे के चलते यात्रा को मोहना में ही रोक दिया गया. अब यह यात्रा कल शिवपुरी जिले के लिए रवाना होगी.
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने बताया कि श्री गांधी की यात्रा ग्वालियर जिले के मोहन कस्बे तक आई. उसके बाद श्री गांधी वहां से ग्वालियर होते हुए पटना चले गए. उन्हें पटना में इंडिया महागठबंधन की बैठक में शामिल होना था. इसलिए शिवपुरी की श्री गांधी की न्याय यात्रा आज स्थगित कर दी गयी.