राहुल सिंह ने मणिपुर हिंसा के संबंध में निकाला कैंडल मार्च एवं महामहिम को संबोधित दिया ज्ञापन

बस्ती, उत्तर प्रदेश:- मणिपुर मे दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने का बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर 19 जुलाई से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, भीड़ ने न सिर्फ महिलाओं को पूरे इलाके में निर्वस्त्र करके घुमाया बल्कि उसके साथ गैंगरेप की घटना को भी अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि रेप और पिटाई के बाद महिलाएं बोल भी नहीं पा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पुष्टि की है कि घटना 4 मई की है, कुकी-ज़ोमी समुदाय से जुड़ी इन महिलाओं के साथ मैतेई बहुल थोबल ज़िले में मैतेई समुदाय के लोगो ने यौन उत्पीड़न हुआ था, हालांकि, इनके साथ हुए यौन उत्पीड़न की एफ़आईआर 18 मई को कांगपोकपी ज़िले में दर्ज की गई. इसके बाद इस केस को संबंधित पुलिस थाने में भेज दिया गया. इस घटना को लेकर पूरे भारतवर्ष में आक्रोश का माहौल बना हुआ है जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैंइसी क्रम में विकासखंड सल्टौआ में राहुल सिंह “प्रदेश प्रचार मंत्री पत्रकार प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश” द्वारा तमाम पत्रकार बंधु एवं उपस्थित सहयोगियों के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को लिखित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया राहुल सिंह ने बताया कि जिस तरीके से मणिपुर में महिलाओं, बहन, बेटियों के साथ अत्याचार हुआ है यह बहुत बड़ा जघन्य अपराध है जिससे रूह तक कांप गई. उन्होंने आगे बताया कि हम लोगो का महामहिम राष्ट्रपति महोदय से यही मांग है कि दरिंदें अपराधियों को कड़ी से कड़ी या फांसी की सजा दी जाए, आगे राहुल सिंह ने बताया की आए दिन महिलाओं के ऊपर अत्याचार बेहद निंदनीय है जो लड़कियां देश की भविष्य हैं देश को बेहतर बनाने में हर पल सहयोग देती हैं यदि उनके साथ ही अपराध होता रहा तो विकास का पहिया स्वत: रुक जाएगा.