बस्ती, उत्तर प्रदेश:- जय पूर्वांचल व्यापार मंडल संबद्ध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बस्ती ने अपनी गनेशपुर नगर पंचायत इकाई की बैठक कर पुनर्गठन किया. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी जिवदीन शर्मा ने किया बैठक में संगठन के वर्तमान अध्यक्ष राजनाथ श्रीवास्तव को सह जिला संगठन मंत्री व बस्ती सदर तहसील का प्रभारी तथा वर्तमान महामंत्री आलोक श्रीवास्तव दीपू को बस्ती सदर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया, शीतल श्रीवास्तव को जिला मंत्री बनाया गया, गनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक में पंकज कुमार विश्वकर्मा को जय पूर्वांचल व्यापार मंडल गनेशपुर इकाई का अध्यक्ष तथा उमाशंकर उपाध्याय पप्पू को महामंत्री घोषित किया गया रामविलास शर्मा को कोषाध्यक्ष, रिंकू मोदनवाल, राजेश चौबे, धीरेंद्र पांडे को उपाध्यक्ष. संदीप शर्मा, राजकिशोर मोदनवाल, शमशाद खान को मंत्री अरुण सोनकर को संयोजक राम बहादुर गुप्ता को सह संयोजक निखिल प्रकाश श्रीवास्तव को शहर कोषाध्यक्ष तथा कृपा शंकर उपाध्याय नजरुल हसन बालमुकुंद मिश्रा को गनेशपुर नगर पंचायत इकाई का संरक्षक घोषित किया गया इससे पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला जिला महामंत्री संगठन बृजेश प्रताप सिंह मुन्ना तथा जिला मंत्री व मीडिया प्रभारी हरि ओम प्रकाश यादव का उपस्थित व्यापारियों माल्यार्पण का स्वागत बंदन किया उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी को सदैव नैतिकता का ध्यान रखना चाहिए एकजुट समाज की भी कार्य को करने में सक्षम होता है इसलिए व्यापारी को सदा अपने नेतृत्व में विश्वास रखते हुए एकजुट हो संगठन को मजबूत करना चाहिए बैठक का संचालक करते हुए जिला महामंत्री संगठन बृजेश प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि नगर पंचायत का संगठन होने के बाद गणेशपुर नगर पंचायत के विकास के लिए एक मजबूत व्यापारी संगठन की आवश्यकता पर गणेशपुर के व्यापारी को ध्यान रखना चाहिए बैठक में राम भवन वर्मा कामता सोनी डॉक्टर शर्मा ठाकुर मेडिकल विनोद मोदनवाल रमेश रामनिवास प्रहलाद गुप्ता दिलीप रमेश आदि व्यापारी उपस्थित रहे.
Related Posts
बहुत मुश्किलें आईं लेकिन हम सबके जज़्बे तथा जुनून में कोई कमी नहींः केजरीवाल
नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी की…
जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर जातिवार जनगणना सभा लखनऊ में हुई
राजनीतिक दल जाति जनगणना कराने के मुद्दे पर सहमत हैं तो चुनावी घोषणा पत्र में समयबद्ध जाति जनगणना कराने की…
जातीय और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली कोई भी खबर या विज्ञापन न प्रसारित की जाए – एडीएम
बस्ती (उत्तर प्रदेश). भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता, विज्ञापन, पेड न्यूज के…