नयी दिल्ली. इस वर्ष अगस्त महीने में पिछले 122 साल में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग की आज यहां जारी रिपोर्ट के अनुसार 122 साल पहले 1901 में पहली बार सबसे कम 161.7 मिमी दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में 191.2, 1965 में 192.3, 1920 192.7, 2009 में 193.5, 1913 में 193.7, 2021 में 194.3 दर्ज की गयी थी.
रिपोर्ट में बताया गया है कि आंध्रप्रदेश में एक से 31 अगस्त तक सामान्य 144.3 मिमी की तुलना में राज्य भर में औसतन केवल 67 मिमी वर्षा दर्ज की गई. हैदराबाद में एक से 28 अगस्त तक 22.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भारत में धान, उडद, तुअर जैसी खरीफ की प्रमुख फसलें दक्षिण पश्चिम मानसून की वर्षा पर निर्भर करती है लेकिन इस बार देश के विभिन्न हिस्सों में जुलाई में वर्षा अच्छी रही लेकिन अगस्त में बहुत से अंचलों में वर्षा काम हुई. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस समय धान सहित खरीफ की प्रमुख फसलों की बुआई-रोपाई पिछले साल के स्तर पर चल रही है. एक सितंबर को मानसून सीजन समाप्त माना जाता है.