बस्ती, उत्तर प्रदेश:- हर्रैया तहसील प्रशासन अपने कृत कार्यों के लिए पूरे जनपद में प्रसिद्ध है कल ही की खबर है कि पूरा लेखपाल संघ तहसीलदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर आमादा था परंतु आज एक नया मामला सामने आ रहा है राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव अपने कृत्यों के चलते आज दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को कप्तानगंज बाजार में अपने ब्रेजा कार में बैठ कर घूस लेते रंगे हाथ एण्टी करप्शन टीम के हाथ घराए गए. प्राप्त समाचार के अनुसार अनिल श्रीवास्तव हर्रैया तहसील में राजस्व निरीक्षक पद पर कार्यरत है. पूर्व में वे इसी तहसील में बतौर लेखपाल भी कार्यरत रह चुके हैं जिसके कारण धनउगाही के सभी तौर तरीकों में इन्हें महारत हासिल है. सूत्रों की माने तो अकेले इन्हीं के स्तर पर धारा 28 की दो दर्जन से ज्यादा फाइलें सुविधा शुल्क न जमा होने के कारण कई वर्षों से धूल फॉक रही हैं परन्तु इनके द्वारा उन पर रिपोर्ट लगाकर अग्रसारित नहीं किया जा रहा है. इनके धनउगाही की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर थी परन्तु बिना साक्ष्य के सक्षम अधिकारी कार्यवाही से लगातार बच रहे थे. इनकी कार्य प्रणाली से आजिज आकर रमवापुर निवासी इशरार ने इन्हें रंगे हाथ एण्टी करप्शन टीम से पकड़वाने की योजना बनाई. एण्टी करप्शन टीम के निर्देशन में पीड़ित इशरार ने सुविधा शुल्क देने के लिए कानूनगो अनिल श्रीवास्तव से समय लिया. तय समय के मुताबिक इशरार, कानूनगो अनिल श्रीवास्तव को घूस का पैसा देने कप्तानगंज चौराहे पर पहुॅचे जहाँ पहले से ही कानूनगो अपनी ब्रेजा कार में बैठे थे और जैसे ही इशरार से पैसा लिए, पहले से ही वहाँ मौजूद एण्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ उन्हें दबोच लिया व अग्रिम कार्यवाही हेतु बस्ती कोतवाली ले गये. इस प्रकरण में एंटी करप्सन टीम ने मीडिया को फोन के माध्यम से बताया कि राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत सही पाई गई जिन्हे रंगे हाथ गिरफ्तार कर कोतवाली थाने में बैठाया गया है मामला कर्मचारी से जुड़ा होने के कारण विधिक कार्रवाई कर प्रेस नोट जारी किया जायेगा.
Related Posts
48 घंटे के अंदर नारायण उपाध्याय के हत्या आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती (उत्तर प्रदेश). थाना रुधौली पुलिस द्वारा ग्राम निपनिया कला में रात्रि में बारात में डी0जे0 बजाने के दौरान हत्या…
भारी बारिश से मुंबई जलमग्न, सोसायटियों – दुकानों में भरा पानी, कई इलाकों में बाढ़
मुंबई. मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बुधवार-गुरुवार को अपना विकराल…
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अनिल चौधरी को पीएमओ का बुलावा
नयी दिल्ली. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली- गाजियाबाद सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे जनसंख्या समाधान…