- चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने बढ़ाई उम्मीदवारों की समस्या
भदोही. चिलचिलाती धूप और लू के थापेड़ों के बीच लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या चुनावी मैदान में बढ़ रहीं है. 78 भदोही लोकसभा सीट से सनातन संस्कृति रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु चरणदास ने पंकज कुमार द्विवेदी को भदोही से प्रत्याशी बनाया है.
भदोही लोकसभा सीट पर सबसे पहले इंडिया गठबंधन ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की. समझौते के मुताबिक यह सीट सपा द्वारा तृणमूल कांग्रेस को दी गई है. यहां से तृणमूल कांग्रेस द्वारा ललितेशपति त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि काफी उठापटक और जद्दोजहद के बाद भाजपा ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मिर्जापुर जनपद के मझवां विधानसभा से निषाद पार्टी के विधायक डॉ.विनोद कुमार बिंद को भदोही से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
सनातन संस्कृति रक्षा दल ने जनपद के मोढ़ क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी पंकज कुमार द्विवेदी पुत्र बालकृष्ण द्विवेदी को भदोही लोकसभा सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. पंकज कुमार द्विवेदी जिले का होने के साथ ही साथ ब्राह्मण भी है. लोकसभा चुनाव में प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रेमचंद बिंद भी मैदान में हैं. जो बिंद होने के साथ ही इसी जनपद के निवासी हैं. उनको अपना दल (कमेरावादी) का समर्थन प्राप्त है. अभी तक बसपा द्वारा अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.