केंद्रीय मंत्री गडकरी से गंगा पर सेतु निर्माण को लेकर मिला प्रतिनिधि मंडल

  • दिल्ली पहुंचा कोनियावासियों का संघर्ष, केंद्रीय मंत्री ने दिया सेतु निर्माण का आश्वासन
  • दो दशक से उठ रही है तीन तरफ से गंगा से घिरे कोनिया इलाके में पुल की मांग

भदोही. उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही का डिघ विकासखंड तीन तरफ से गंगा से घिरा है. कोनिया के तुलसीकला-डेंगुरपुर गंगा घाट पर पक्के पुल की मांग करीब तीन दशक से चली आ रही है. इस मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. गडकरी ने पक्के पुल के निर्माण के सम्बंध आश्वासन दिया है.
गंगा पर सेतु निर्माण को लेकर नेताओं ने ढिंढोरा पीटा, लेकिन कसौटी पर खरे नही उतरे. लोगों की उम्मीद खयाली पुलाव बन कर रह गयी. यह लड़ाई अब दिल्ली पहुंच गई है. संघर्षरत युवाओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पक्के पुल के निर्माण के सम्बंध में सार्थक वार्ता की और उन्हें ज्ञापन सौंपा है.
प्रतिनिधि मंडल ने गडकरी को कोनिया की भौगोलिक स्थिति एवं समस्यायों से भी रूबरू कराया, और पक्के पुल के निर्माण से होने वाले लाभ, विकास को अल्प समय में विवेचित करते हुए मांग को पुरजोर तरीके से रखा. मंत्री नितिन गडकरी को बड़े नेताओं के मंचीय वादे बताए और खुद गडकरी के ही इस पुल के सपने दिखाने वाले वीडियो भी दिखाये. फिलहाल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनकी बातों को सुन पूर्णतया आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कोनिया में पक्के सेतु का निर्माण कराया जाएगा.
प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (टेनी) एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय से भी मुलाकात कर क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराया. प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से शामिल पवन तिवारी, भाजपा नेता डॉ. अजय शुक्ला,
मंटू पाण्डेय, विपिन पाण्डेय एडवोकेट, नितेश सिंह, राकेश पांडेय, पवन पांडेय, टिंकू शुक्ला एवं गुलाब तिवारी आदि शामिल रहे.