पटना को खूबसूरत बनाने की मुहिम में श्रीमति शीलू सिन्हा को मिला सम्मान

पटना. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम जो पटना के 3 नगर परिषद क्रमश : फुलवारी शरीफ, खगौल और दानापुर में चलाया गया. ये कार्यक्रम ‘आगा खान फाउंडेशन’ जो वित्त सम्पोषित’ यूरोपीय यूनिय ‘ की ओर से है. ‘एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम’ जिसके तहत घर स्तर पर कचरा को अलग करना होता है. इस कार्यक्रम का उद्देश लोगों में इस जागरूकता फैलाना है कि “आप अपने घर से निकले सुखे कचरे का प्रयोग दूसरे काम में कैसे कर सकते हैं एवं गीले कचरे से आप खुद खाद बना सकते हैं और इस खाद का प्रयोग अपने घर के छत पर बने गार्डेन में कर सकते हैं और अपने फ़ूल और पौधे की पौष्टिक रूप से पैदावार कर सकते हैं.
दिनांक – 29/01/24 को पटना स्थित होटल चाणक्या टावर में एक खूबसूरत सामारोह के साथ इस कार्यक्रम का सफल समापन हुआ. इस दौरान ‘आगा खान फाउंडेशन’ टीम से – डॉ. असद ऊमर , नियति त्रिपाठी,रामाशंकर शर्मा,सुनील शर्मा,शैलेष तुषार,मो. मेराज आदि उपस्थित थे.