बस्ती(उत्तर प्रदेश). जिले में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा साहब आंबेडकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. जनपद के कई जगह पर गोष्ठियों का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. वहीं जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई. बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर जिले के लगभग प्रत्येक गांव से शोभायात्राएं शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीके से निकाली गई, शोभायात्रा में प्रमुखता जिले के दो केंद्र बिंदु है बौद्ध विहार हर्रैया व बौद्ध विहार बस्ती. ग्रामांचल में भी जगह-जगह शोभायात्राओं का आयोजन किया गया इस क्रम में चेनईपुर बड़ोखर से होते हुए दुबौला, अकटेकवा, भीटा, बरहपुर, बेलघाट व जलेबीगंज होते हुए पुनः दुबौला तक बड़ोखर चेनईपुर के साथ क्षेत्रवासियों के द्वारा बाबा साहब की शोभायात्रा निकाली गई वहीं दूसरी तरफ रघुनाथपुर, बाघाकांडर, सुकरौली, मदनपुरा होते हुए हरदी के कुर्ला, चिकनी होते हुए जलेबीगंज, दुबौला रघुनाथपुर क्षेत्र वासियों के द्वारा शोभायात्रा का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही भव्य एवं व्यापक था. इन शोभायात्राओं में लगभग गौर ब्लाक के आधे क्षेत्रवासी सम्मिलित थे जिनमें रघुनाथपुर, सुकरौली, मदनपुरा, बाघाकांडर, भरवलिया, तेनुआ, तेनुई, आमा, हरदी, बनकटिया, निगवापुरा, मदनपुरा, घुर्कुवा, बेरीखाला, मंझोवा, बेलवाड़ा, कुर्दा, जगदीशपुर के लोग सम्मिलित थे वहीं दूसरी रैली में चनईपुर, बड़ोखर, बिशनपुरा, कटरा, दुबौला, हंसवर, एकटेकवा, दुबौली, भीटा, बंदरखाला, बरहपुर, बघौडा, मिर्जापुर, सिंघारिया, पतिला, बेलघाट, कलिगडा, करमिया बसंतलाल, पिपरा, जलेबीगंज, शुअरबरवा, गोडसरा, मुडसरा व अन्य ग्राम पंचायत के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे
Related Posts
हजारों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन – जनपद बस्ती
बस्ती उत्तर प्रदेश:- देवबंद जनपद सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सामाजिक संगठन भीम आर्मी “भारत एकता…
पुलिस, अर्ध सैनिक बलों के करीब 35 हजार जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग
नयी दिल्ली. पुलिस के स्मृति दिवस पर दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त अराजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि…
कांवड़िए रात्रि में सड़क पर नहीं सुरक्षित विश्राम शिविरों में सोएं
जिलाधिकरी गौरांग राठी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कावड़ यात्रा का लिया जायजा यात्रा के दौरान जख्मी कांवड़िए की मरहम-पट्टी कराने…