बड़ोखर ग्राम पंचायत में धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 133वां जन्मोत्सव

बस्ती, उत्तर प्रदेश:- बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 133वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में पूरे देश भर में जगह-जगह बड़े हर्ष उल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया जगह-जगह रेडियो का आयोजन किया गया और पुन: शाम को एकत्र होकर उत्सव की तरह जन्मोत्सव मनाया गया.
बड़ोखर ग्राम पंचायत के लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ झांकियां निकाली व शाम को दिनेश कुमार (सब इंस्पेक्टर पीएसी) के घर पर समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का मोमबत्ती, अगरबत्ती जलाते हुए फूल मालाओं एवं मिष्ठान वितरण के साथ जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के आयोजक दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब के जन्मदिन का यह पर्व हमें उनके महान विचारों को याद करने और उनके उत्साही जीवन का सम्मान करने का अवसर प्रदान करता है. उनके विचारों ने हमें एक समृद्ध, न्यायप्रिय और समान भारत की दिशा में अग्रसर किया.
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने अपने जीवन के दौरान समाज में भेदभाव, असमानता और जातिवाद के खिलाफ लड़ा. उन्होंने समाज में समानता, न्याय और समरसता के लिए संघर्ष किया और एक समरस भारत की आकांक्षा की. उनकी आवाज ने गरीब, वंचित और निरासृत वर्गों के लिए नई आशा का संदेश दिया और उन्हें समाज में समानता और अधिकार की प्राप्ति में मदद की.
बाबा साहब ने भारतीय संविधान के रचयिता होने के नाते भारत को एक संविधानिक गणराज्य के रूप में एकाधिकारवाद से मुक्ति दिलाई. उन्होंने संविधान में समानता, न्याय, स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों को समेटा. उनके नेतृत्व में हमारा संविधान एक व्यावसायिक, सामाजिक और धार्मिक स्वतंत्र भारत की ओर पहुंच रहा है.
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के इस आयोजन में शंकर, लालमणि, अर्जुन, सुभाष, मनोज कुमार, राम भवन, संजीत, श्याम सुंदर, लव कुश, इंद्रभान एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे.