बस्ती (उत्तर प्रदेश). मुख्यमंत्री की बस्ती यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये थे. एपीएन पी.जी. कालेज में छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर विरोध स्वरूप काला गुब्बारा छोड़ने की तैयारी कर रहे छात्र नेता एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुधीर यादव, उमाशंकर त्रिपाठी, अर्पित पाठक को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सरकार विरोधी नारा लगाते हुये छात्र नेता कोतवाली ले जाये गये जहां से शाम को उन्हें छोड़ दिया गया.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि छात्र संघ का चुनाव न कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह सरकार छात्र राजनीति को समाप्त कर देना चाहती है जबकि यही से मुख्य राजनीति की धारा विकसित होती है. कहा कि जब तक छात्र संघ चुनाव नहीं कराया जाता चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा.