- स्नेहा दूबे ने द्वितीय और आकांक्षा शुक्ला ने हासिल किया तीसरा स्थान
- आदर्श रामलीला समिति हरीपुर के सौजन्य से आयोजित हुईं परीक्षा
भदोही. आदर्श रामलीला समिति हरीपुर, अभिया भदोही के सौजन्य से आयोजित सामान्य ज्ञान अभिरूचि परीक्षा में तनु शुक्ला प्रथम, स्नेह दुबे द्वितीय और आकांक्षा शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे रहीं. परीक्षा में धर्म और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे गए थे. आदर्श रामलीला समिति 100 साल से रामलीला का मंचन करती आ रही है. समिति कई वर्षों से सामान्य ज्ञान अभिरूचि परीक्षा का आयोजित करती है. परीक्षा में प्रभु श्रीराम और धर्म से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इस साल भी समिति की तरफ से परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. कुल 100 अंक की परीक्षा होती है. इस साल आयोजित परीक्षा में कुल 14 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र लिया था. लेकिन तेरा व्यक्ति परीक्षा में शामिल हुए.
सामान्य ज्ञान स्पर्धा में कक्षा 9 से लेकर स्नातक के छात्र -छात्राओं को सम्मिलित होने के अनुमति थी. इस दौरान इंटर तक के छात्र -छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया. हरीपुर की तनु शुक्ला प्रथम स्थान पर रही. दूसरे स्थान पूरे दरियाव की स्नेहा दुबे, जबकि तीसरे पर हरीपुर की आकांक्षा शुक्ला रहीं. इसके अलावा छात्र-छात्राओं में प्रतीक्षा दुबे, प्रीतू पाल, निखिल दूबे, सेजल दुबे, नेहा दुबे, अनीश पाल, प्रधि मिश्र, उत्कर्ष मिश्रा, निशांत मिश्रा, उज्जवल पाल शामिल रहे.
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को समिति की तरफ से 1500 और 1100 और ₹700 की सहयोग राशि दी गई. इसके साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. अभिया निवासी सुरेश वर्मा, नीरज वर्मा एवं कृष्णचंद वर्मा की तरफ से इन प्रतिभागों को एक-एक चांदी का सिक्का भी दिया गया. तुलसी देवी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज अभिया के प्रबंधक दुर्गेश दुबे की तरफ से सभी 13 प्रतिभागियों को ₹100 का सांत्वना पुरस्कार दिया गया. वहीं प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान ग्रहण करने वाली लड़कियों को 500-500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई. सभी 13 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और सम्मानजनक राशि भेंट की गई. इस दौरान प्रमोद शुक्ला, दिलीप शुक्ला, श्री प्रकाश सिंह सुनील सिंह, वीरेंद्र कुमार दुबे ने छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया. समिति के बरिष्ठ अभिनेता एवं पत्रकार प्रभुनाथ शुक्ल ने आदर्श रामलीला समिति की तरफ से सभी प्रति भगियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.