फिजियोथैरेपिस्ट डॉ संतोष पाण्डेय को एम्स करेगा सम्मानित

  • डॉ पांडेय अभोली के रामनगर गाँव के हैं मूल निवासी

भदोही. भदोही जनपद के सुप्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट डॉ संतोष पाण्डेय को देश के जाने-माने चिकित्सा संस्थान एम्स, नई दिल्ली की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें फिजियोथैरेपी को बढ़ावा देने एवं इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जाएगा.
डॉ संतोष पांडेय मूलत: भदोही जनपद के अभोली विकासखंड के रामनगर गांव के निवासी हैं. उनके पिता रविशंकर पांडेय प्रदेश के सम्मानित पीसीएस अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट सेवा देते हुए सेवा निवृत्त हुए. वर्तमान समय में डॉ संतोष पांडेय प्रयागराज के गोविंदपुर में लोगों को फिजियोथेरेपी की सेवा प्रदान करते हैं. प्रयागराज के सुप्रसिद्ध भौतिक चिकत्सक डॉ संतोष पाण्डेय एमपीटी (आर्थो) हैं. उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए एम्स नई दिल्ली में 24 दिसम्बर को सम्मानित किया जायेगा
डॉ संतोष पाण्डेय फिजियोथैरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन संगठन में महासचिव के पद पर कार्यरत रहते हुए संगठन के उत्थान के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे हैं. माघ मेला में 2016 से संगठन पांडेय के नेतृत्व में एक माह का जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित करता है. इसी क्रम में 2024 में भी बृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.डॉ संतोष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एम्स की तरफ से सम्मानित करने के लिए बुलाया गया है.